तुलिंज पुलिस थाने के कॉन्स्टेबलने खुद को गोली मारके की आत्महत्या।
मनोज दुबे
विरार इलाके के तुलिंज पुलिस थाने में एक आत्महत्या की घटना सामने आयी है बताया जा रहा है की तुलिंज पुलिस थाने में कार्यरत एक कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।इस वारदात से पूरे पुलिस थाने में तनाव का माहौल है।बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से कॉन्स्टेबल किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में था।गुरुवार सुबह 8 बजे खुद को कॉन्स्टेबल ने गोली मार ली।आत्महत्या की वजह अभी तक पता नही चली।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।