मुज़फ्फरनगर सपा ज़िला उपाध्यक्ष,मीरापुर विधानसभा प्रभारी के नेर्तत्व में,किसान चौपाल ,की गई आयोजित।
जलालाबाद, शामली( ज़ीशान काज़मी)
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के मीरापुर विधान सभा क्षेत्र के गांव सीकरी में किसान घेरा,किसान चौपाल के अंतर्गत तारिक सिद्दीकी के आवास पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शमशाद अहमद ने की संचालन मशहूर शायर एवम युवा नेता मास्टर अल्ताफ खान मशल ने की ।
इस अवसर पर सपा ज़िला उपाध्यक्ष,एवम मीरापुर विधान सभा प्रभारी असद पाशा ने आयोजित चौपाल के संबंध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सपा की किसान चौपाल ,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश यादव के निदेश पर जगह जगह जारी है।
किसान आंदोलन को समर्थन ,व सरकार के किसान विरोधी कानूनों के प्रति किसानों व जनता को जागरूक करने के अभियान किसान घेरा किसान चौपाल के अंतर्गत आयोजित की गई है।
चौपाल सभा को संबोधित करते हुए असद पाशा ने किसान विरोधी बिल पर विस्तार से प्रकाश डाला और वहाँ उपस्थित लोगों को इसके दुष्परिणाम के बारे में बताया उन्होंने कहा कि यदि ये बिल वापस नही हुआ तो आने वाले समय में इससे बहुत हानि होगी।
सभा मे राशिद मलिक, यूसुफ खान, आस मोहमद, हाजी तारीक़, डॉक्टर अमीर आज़म, शाहिद रुड़कली तारीक़ सिद्दीकी ने भी अपने विचार रक्खे।
घेरा डालो चौपाल में गांव के सेकड़ो किसानों ने भाग लिया जिसमे प्रमुख रूप से डॉक्टर अमीर आज़म, ओसामा सिद्दीकी, आतिफ, अबसार, दिलशाद अहमद, डॉक्टर शादाब, आस मोहम्मद,मसूद अहमद,, आदि उपस्थित थे ।