अपराध शाखा सात ने किया हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़। घाटकोपर के तीन सितारा होटल से सेक्स रैकेट में शामिल अभिनेत्रियों को किया गिरफ्तार।
मुंबई:-मनोज दुबे
मुंबई में लगातार ड्रग्स के नशे को लेकर बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आते जा रहे है।नॉरकोटिक्स सेल द्वारा की गई कारवाई में बड़े से बड़े बॉलीवुड के कई लोगो के नाम सामने आए है।
वही दूसरी तरफ पुलिस की अपराध शाखा ने फिल्मी दुनिया की जान मानी मशहूर अभिनेत्रियों को वेश्यावृत्ति धंधे के आरोप में गिरफ्तार किया है।मॉडल,सीरियल,फिल्मों में काम करने वाली कई अभिनेत्रियों के नाम हम सबके सामने आ चुके है।पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में फिल्मों में काम नही मिलने के कारण कई अभिनेत्रियों इस धंधे में उतरने की बात को स्वीकार की है।
अपराध शाखा 7 को मिली गुप्त जानकारी में पता चला कि हाई प्रोफाइल अभिनेत्री सेक्स रैकेट में शामिल होकर वेश्यावृत्ति का कारोबार चला रही है।जिसके बाद पुलिस उपायुक्त अकबर पठान के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश देसाई ने एक विशेष टीम तैयार की जिसमे पुलिस निरीक्षक मनीष श्रीधनकर,सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद बागड़े, कॉन्स्टेबल ताजने,सय्यद,शिंदे,धुमाल, नाईक को शामिल किया गया।
हाई प्रोफाइल अभिनेत्री होने की वजह से घाटकोपर में तीन सितारा होटल को चुना गया और अभिनेत्री के साथ 3 अन्य लोगो को बुलाया गया जिससे अभिनेत्री को शक ना हो।
उसके बाद पुलिस ने एक डमी ग्राहक बनाकर होटल में भेजा ग्राहक से 75 हजार में अभिनेत्री ने सौदा तय किया जिसके बाद पैसे लेकर रूम में जाने के बाद पुलिस ने छापेमारी की जहां अभिनेत्री आपत्तिजनक अवस्था में पायी गयी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने बताया कि सेक्स रैकेट में और भी अभिनेत्रियों के शामिल होने का शक है।पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री के साथ और अन्य दो महिलाओं में से एक महिला पे पहले भी वेश्यावृत्ति रैकेट में पकड़े जाने का मामला दर्ज है।गिरफ्तार अभिनेत्री ने कई चर्चित फिल्मों और सीरियल में काम किया है और ये अभिनेत्री ठाणे शहर की रहने वाली है।गिरफ्तार अभिनेत्री ने पुलिस को बताया को कोरोना और लॉकडाउन की वजह से काम ना मिलने पर घर चलाने के लिए इन्हें इस काम मे उतरना पड़ा।पुलिस ने धरा 370,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।अभिनेत्री सहित 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पोलिस को शक है कि और भी अभिनेत्री इस काम मे शामिल है।