वर्सोवा पुलिस ने दो आरोपियों को देशी कट्टे(पिस्तौल) और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
मुंबई:-मनोज दुबे
वर्सोवा पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर जालबिछाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिनके नाम अल्ताफ मोहमद हुसैन और वसीम शेख बताया जा रहा है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल और चार कारतूस पाए गए।आरोपियों के पास एक मोटर स्कूटी भी जप्त की गई है।
वर्सोवा पुलिस ने गु र क्र 452/2020 कलम 506(2),504,506,34 भा.द.वि सह कलम 3,25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
उपरोक्त्त कारवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक .पवार, पो.नि. वरुडे के मार्गदर्शन में गुन्हे प्रकटीकरण अधिकारी स.पो नि शेख, पो.उ.नि.धायगुडे, स.पो.नि. कांदळकर व गुन्हे प्रकटीकरण पथक ने की।