एक बार फिर मुंबई हुई शर्मसार 6 साल की बच्ची हुई नराधम की हवस का शिकार पहले किया था अपहरण ओशिवारा पुलिस जांच में जुटी
इंद्रदेव पांडे
एक बार फिर मुंबई हुई शर्मसार 6 साल की बच्ची हुई नराधम की हवस का शिकार पहले आरोपी ने घुमाने के बहाने किया मासूम का किया अपहरण फिर किया बलात्कार मुंबई पुलिस के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के पत्रकार को मिली जानकारी के अनुसार मामला शनिवार के दिन जब बच्ची घर से बाहर थी तब आरोपी ने बच्ची को घूमने के बहाने से लेकर गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद बच्ची जब घर पहुची और आपबीती अपने परिवार के सदस्यों को सुनाया जिसके बादव परिवार वालो ने तुरंत मुंबई पुलिस की मदतही लेकर मुंबई पुलिस की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के भारतीय दंड कानून सहित धारा ३७६(बलात्कार) ३७७( संयुक्त राष्ट्र प्राकृतिक सेक्स) ३६३(अपहरण) ३५४ ( छेड़छाड़) ५०६ (धमकी) और बाल उत्पीड़न पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. ओशिवारा पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के कैमरे में कैद हुई
तसवीर की मदत से आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. आगे की मामले की ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बहार है और फरार चल रहा है.