एक्सपायरी फूड प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदार मुस्तकीम शेख युसुफ को पुलिस ने किया गिरफ़्तर।
2.75 लाख के एक्सपायरी खाद्यपदार्थ किये जप्त।
मुंबई:-मनोज दुबे
सीबी कंट्रोल के पुलिस निरीक्षक नितिन पाटिल को एक खुफिया जानकारी मिली कि मुंबई के अंधेरी इलाके में एक शॉप में एस्पायरी फूड सामग्री बेची जा रही है।
एक्सपायर की गई खाने की वस्तुओ को शॉप मालिक द्वारा दुबारा बेच रहा है।
जिसके बाद नितिन पाटिल ने अपनी टीम के साथ फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट को लेकर अंधेरी के उस दुकान पर 30 दिसंबर को छापेमारी की पुलिस को वहां से लगभग सात पपपप्रकार के फूड पैकेट मिले जिसमें से कई एक साल पहले तो कुछ दो साल पहले एक्सपायर हो चुके थे।
कारवाई के दरम्यान पोलिस ने लिटिल बार (बिस्कटी) ८४० पॅकेट, क्रिम अॅण्ड क्रिस्प (चॉकलेट वेफर बार) २४० पॅकेट, कॅविन्स १ हजार १७० पॅकेट, पेरी पेरी (स्पायसी मिक्स मसाला) ६२४ पॅकेट, होल ग्रीन ओलिवेस ३० बॉटल, अमूल प्रीमिअम बटर मिल्क ९० पॅकेट, पेपर बोट (ज्यूस) १४३ बॉटल आदी खाद्यपदार्थ जप्त किये।
फिल्हाल एक्सपायर प्रोडक्ट और दुकानदार को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। और आगे की जांच शुरु कर दी है। जप्त किये हुवे कुल एक्सपायर प्रोडक्ट की कीमत लगभग 2 लाख 75 हज़ार रुपये बताई जा रही है।
उपरोक्त धडाकेबाज कारवाई आर्थिक गुन्हे नियंत्रण शाखा के सह पोलीस आयुक्त निकेत कौशिक, आर्थिक गुन्हे नियंत्रण विभाग के पोलीस उपायुक्त डॉ. श्रीकांत परोपकारी, आर्थिक गुन्हे नियंत्रण शाखा के प्रभारी पोलीस निरीक्षक नितीन पाटील के मार्गदर्शन में सहाय्यक पोलीस निरीक्षक ओम वंदाते, हवालदार महेंद्र जाधव, पोलीस नाईक गणेश डोईफोडे, पोलीस नाईक महेंद्र दरेकर, पोलीस नाईक संतोष पवार, पोलीस नाईक अमित वलेकर, पोलीस अंमलदार विशाल यादव, पोलीस अंमलदार महेश कोळी, पोलीस अंमलदार (चालक) दिनेश आंगवळकर आदी पोलीस पथक ने की।