शौच के लिए गई दलित महिला के साथ हुवा बलात्कार।
मनोज दुबे
इटावा:-शौच के लिए गयी दलित महिला के साथ दबंग ने जबरन पकड़कर बलात्कार किया।
बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे महिला अपने घर के पास बना शौचालय मै शौच के लिए गई थी पहले से ही घात लगाए बैठा युवक ने मौका देखकर महिला को दबोच लिया उसका मुंह बंद कर के उसके साथ बलात्कार किया। काफी मसक्कतौं के बाद महिला ने अपनी जान बचाई और चीखने चिल्लाने लगी महिला की आवाज़ सुनकर बचाने पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी युवक को मौके पर पकड़कर बसरेहर पुलिस ठाणे के हवाले कर दिया।
पूरा मामला जनपद इटावा के थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चकवा का है।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।