मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला सम्पन्न,प्रचार,प्रसार के अभाव में सूने पड़े रहे काउंटर।
शामली/ उत्तर प्रदेश( ज़ीशान काज़मी)
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में,मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमे केवल पचास मरीज ही पहुंच सके,जिनका उपचार किया गया इस प्रकार प्रचार प्रसार के अभाव में औपचारिकताओं के साथ सम्यन्न हो गया।
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजन को लेकर बेहतर तरीके से प्रचार प्रसार नही किया गया। मेला कब लगा,कस्बेवासी अनभिज्ञ रहे ।प्रचार-प्रसार के अभाव में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रहा सूना – मेले में नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी खाली बैठे मरीजों की करते रहे प्रतीक्षा।इस दौरान एसीएमओ ने निरीक्षण मे आगामी मेला के लिए प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश दिए ।जलालाबाद में दस माह बाद आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले मे स्वास्थ्य कर्मी मरीजों,की जानकारी लेने वालों के आगमन की प्रतीक्षा करते रहे। प्रचार-प्रसार के अभाव में मेला आयोजन की जानकारी नहीं होने पर लोग स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं ले सके।एसीएमओ ने निरीक्षण कर आशा ,आंगनवाड़ी , संगिनी कार्यकत्रियों को आगामी रविवार में आयोजित होने वाले आरोग्य स्वास्थ्य मेला की सफलता के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।जलालाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार सुबह 10:00 बजे से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।पीएचसी प्रभारी डॉ विक्रम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 50 मरीज उपचार कराने के लिए स्वास्थ्य मेले में पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि 10 मार्च 2020 में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ था। इसके बाद मेले प्रदेश में आयोजित नहीं किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पहले की तरह रविवार में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य आरोग्य मेला को शुरू करने के निर्देश दिए । जिस पर इस वर्ष के प्रारंभ में ही रविवार में पहला मेला आयोजित किया गया। प्रचार प्रसार के अभाव में लोग उपचार कराने व स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां लेने मेले में नहीं पहुंचे। सुबह 10:00 बजे से मेले में स्वास्थ्य कर्मी लोगों के आने की प्रतीक्षा करते रहे। एसीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार निरीक्षण करने के लिए पीएचसी पहुंचे। यहां पर उन्होंने बाल पोषण आहार ,गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण ,पौष्टिक भोजन, पैथोलॉजी जांच ,गोल्डन कार्ड ,दवाई पीएचसी भवन की साफ-सफाई व्यवस्था, फर्नीचर का निरीक्षण किया। मेला सुनसान रहने पर उन्होंने आशा, आंगनवाड़ी ,संगिनी कार्यकत्रियों को आगामी मेले को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। पीएचसी पर फर्नीचर की कमी पाए जाने पर चिकित्सा अध्यक्ष को फर्नीचर की मांग भेजने के लिए निर्देशित किया गया। पीएचसी परिसर का अवलोकन कर अशोक, सिल्वर ओक ,सागवान का पौधा रोपण करने के निर्देश दिए । मेला प्रभारी डॉ विक्रम सिंह थाना भवन सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ रवि पालीवाल ,आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ,फार्मेसिस्ट मुकेश, स्टाफ नर्स सुप्रिया ,एएनएम रविता ,गोल्डन कार्ड प्रभारी नफीस अहमद ,बाल पोषण आहार से संगीता ,प्रवेश ,ममता,रेखा,उषा ,कविता शर्मिष्ठा ,लैब तकनीशियन राजीव देशवाल मौजूद रहे।