भाजपा विधायक राम कदम ने वेब सीरीज “तांडव” का बहिष्कार करने का निवेदन लोगो से किया।
बीकेसी पुलिस स्टेशन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिकायत की दर्ज।
मुंबई:-मनोज दुबे
मुंबई भाजपा विधायक राम कदम ने दिनांक 18 जानेवारी सोमवार को लोगो ने कथित रूप से हिन्दू देवी देवताओं का मज़ाक उड़ाने वाली वेब सीरीज “तांडव” के बहिष्कार का अनुरोध किया है।
विधायक राम कदम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीकेसी पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है।कदम के अनुसार राजनीति पर आधारित यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जा रही है।जहां हिन्दू देवी और देवताओं अपमान किया जा रहा है।ट्विटर कर माध्यम से कदम ने ट्वीट भी किया था जिसके बाद भी अमेज़न ने अभी तक माफी नही मांगी।कदम के अनुसार उनको ऐसा प्रतीक हो रहा है की हिन्दू देवी देवताओं को निशाना बनाकर ये लोग गर्व महसूस कर रहे है या इन्हें इस बात का अफसोस नही है।कदम ने सभी हिंदुओं से अमेज़न के उत्पादों का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है।
सैफ अली खान,डिंपल कपाड़िया,सुनील ग्रोवर,तीग्मांशु
धुलिया,डिनो मोरिया,कुमुद मिश्रा,मोहम्मद जीशान अय्यूब,गौहर खान,कृतिका कामरा अभिनीति “तांडव” का शुक्रवार को प्रसारण शुरू हुआ है।
ट्विटर पे कदम ने अमेज़न को खुली चुनौती दी है कदम ने ट्वीट किया है हम पिछले ढाई घंटो से अमेज़न से बातचीत कर रहे है अब उन्हें भगवान के अपमान की माफी मांगने शर्म आती है क्या?अब हमने इन्हें कुछ पलों का अल्टीमेटम दिया है।बस बहोत हो गया माफी मांगो वरना हमे तांडव करने के लिए मजबूर ना करे।
कदम ने बताया कि अमेज़न को जल्द ही माफी मांगनी चाहिए उनकी वजह से हिन्दू समाज कर लोगो भावना को ठेस पहुची है।