सभी नवनिर्वाचित सभासदों का जन – लोकसेवा फाउंडेशन परिवार में हार्दिक स्वागत है।
नमस्कार,
कल जन -लोकसेवा फाउंडेशन के रजिस्टर कार्यलय पर सभी मनोनीत किये गए सभासदों को अपॉइंटमेंट लेटर और आई कार्ड वितरण किया गया जिसमें उपस्थित रहे फाउंडेशन के डायरेक्टर / फाउंडर श्री प्रशांत जवान्त्रे, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश दुबे एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष रणदिवे।
सभी नवनिर्वाचित सभासदों का जन – लोकसेवा फाउंडेशन परिवार में हार्दिक स्वागत है और आपके उज्वल भविष्य की मनोकामना करते हैं, आशा करते हैं आप सभी अपने दिए गये जवाबदेही को बाखूबी निभाएंगे और फाउंडेशन को मजबूत बनाएंगे।धन्यवाद।