मनीलॉन्ड्रिंग मामले में ED ने मुंबई के ओमकार रियल्टर्स के 10 ठिकानों पर छापा मारा
मनीलॉन्ड्रिंग मामले में ED ने सोमवार को मुंबई के रियल्टी ग्रुप ओमकार रियल्टर्स के 10 दफ्तरों पर छापा मारे हैं। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी यस बैंक फर्जीवाड़ा मामले में यह जांच चल रही है। ED ने ओमकार रियल्टर्स के 7 रेजिडेंशियल और 3 दफ्तर पर छापेमारी की है। इस मामले में कंपनी को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं आया है। ओमकार ग्रुप के प्रमोटर कमल किशोर गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबुलाल वर्मा हैं।
ग्रुप पर आरोप है कि इसने SRA स्कीम के तहत मिली मंजूरियों का गलत इस्तेमाल किया है। कंपनी पर यह भी आरोप है कि उसने SRA स्कीम के तहत यस बैंक से 450 करोड़ का कर्ज लेकर उसका गलत इस्तेमाल किया।
यस बैंक के को-प्रमोटर राणा कपूर और DHFL के प्रमोटर्स कपिल वाधवन और धीरज वाधवन को ED ने इस मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया था। ये लोग अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं।
ED ने राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ PMLA के तहत शिकायत दर्ज की है।
मनीलॉन्ड्रिंग मामले में ED ने सोमवार को मुंबई के रियल्टी ग्रुप ओमकार रियल्टर्स (Omkar Realtors) के 10 दफ्तरों पर छापा मारे हैं। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी यस बैंक (Yes Bank) फर्जीवाड़ा मामले में यह जांच चल रही है। ED ने ओमकार रियल्टर्स के 7 रेजिडेंशियल और 3 दफ्तर पर छापेमारी की है। इस मामले में कंपनी को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं आया है। ओमकार ग्रुप के प्रमोटर कमल किशोर गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबुलाल वर्मा हैं।