मुंबई से लेकर पालघर, वसई ,विरार में लोन दिलाने के नाम पर ठगियो का गिरोह हुआ सक्रिय ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
मुंबई – इंद्रदेव पांडे
मुंबई अंधेरी पश्चिम ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रहने वाले विनोद श्याम गिरी जो कि पेशे से एक रियल एस्टेट एजेंट का व्यवसाय करते हैं साल 2020 कोरोना काल के चलते पैसों को लेकर अछे से अछे लोगो की कमर टूटती नज़र आई क्यों मुंबई में लॉकडाउन के चलते हर व्यक्ति परेशान नज़र आया
पैसो की महामारी के चलते विनोद श्याम गिरी ने अपने दोस्तों से मदत की माग की जिसमें उन्हें गौतम नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई और गौतम ने लोन दिलाने वाले अजय सिंह नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया जिसके बाद गिरी ने अजय सिंह से संपर्क किया गिरी को पैसो की जरूरत थी और दूसरी तरफ पूरे परिवार का अकेला ही भोज संभालते हुए उन्होंने ने अजय सिंह से लोन लेने की प्रक्रिया पूछी और अजय सिंह ने गिरी को अपने जाल में फ़साने में कामियाब रहा जिसके बाद गिरी ने अजय को 10 लाख रुपए का लोने लेने के बदले अजय को 30 हज़ार रुपए देने पड़े और 10 लाख रुपए का लोन पास होने पर 2 परसेंट कमिसन देंने का भी वादा किया मगर गिरी को यह पता नहीं था कि वह एक लोन दिलाने वाले गिरोह के सदस्यों का शिकार हो चुका है. सालो बीत गए मगर गिरोह का मुख्य सदस्य अजय सिंह झुटे वादे और अपनी जालसाज वाली बातो में गिरी को उलझते हुए टाल देते था और बोलता था कि परेशान होने की जरूरत नहीं आपका लोन पास हो चुका है बस थोड़ी देर आपके एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा इसी प्रकार को हुए विनोद श्याम गिरी को समझ आ गया कि वह एक लोन दिलाने वाले गिरोह के सदस्यों का शिकार हो चुका है.
थक हार कर विनोद श्याम गिरी ने मुंबई पुलिस के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लोन दिलाने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य अजय सिंह के खिलाफ लिखत रूप में शिकायत दर्ज कराई है अब देखना यह होगा कि यह गिरोह मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ते है या नहीं
या फिर इस गिरोह का अगला शिकार कौन होगा या हो चुका होगा अब इस गिरोह ने ना जाने कितनो की भावना से खेलते हुए लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगा होगा
फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल नेटवर्क जनता से रिक्वेस्ट करता है कि इस गिरोह से सावधान रहे अगर आपको लोन लेना ही तो अपने बैंक के अधिकारियों से संपर्क करें ताकि आप अपने आप को ठगी महसूस ना करें