मुंबई के माहिम इलाके से 136 ग्राम एमडी के साथ तीन ड्रग्स डीलर गिरफ्तार।
मुंबई:-मनोज दुबे(क्राइम रिपोर्टर)
मुंबई में एक के बाद ड्रग्स माफियाओं पे बड़ी से बड़ी कारवाई की जा रही है।एनसीबी ने आधी रात को मुंबई के माहिम इलाके में छापे मारी की। छापेमारी के दौरान एनसीबी ने एमडी दवाओं का एक बड़ा स्टॉक जब्त किया।एनसीबी ने कुल लगभग 136 ग्राम एमडी जप्त की है जिसकी अंदाज़ा कीमत लगभग 12 लाख बताई जा रही है। एनसीबी ने इस कारवाई में तीन ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद एनसीबी बीते कुछ माहीनो में बड़ी से बड़ी कारवाई कर ड्रग्स माफियाओं की कमर कस दी है।न मुंबई के हर इलाकों में ड्रग डीलरों पर कारवाई शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन मे एसबी द्वारा लाखों रुपये की दवाओं का स्टॉक जब्त किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाबाज़ शेख,शेख गुलाम गोश, मोहम्मद बिलाल है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।