पुलिस ने 2 गोमांस तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल मौके से गोमांस काटने वाले औजार व् गोमांस बरामद
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम टांडा खुलासा के एक घर में पुलिस ने गौमांस काट रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव फ़ोर्स के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा खुलासा में स्थित एक घर मे कुछ व्यक्तियों द्वारा गोमांस काटा जा रहा है।सूचना पर तत्काल फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव ने गोमांस काटते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा पुलिस को मौके से गोमांस काटने में प्रयुक्त किया गया गोमांस काटने वाला सामान तथा 90 किलो गोमांस भी बरामद हुआ है।बताया कि पकड़े गए अभियुक्त में रईस पुत्र चंदुल निवासी इमलीपटवन कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या तथा जावेद पुत्र खुर्शीद निवासी टांडा खुलासा कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या को गोमांस काटते हुए रंगे हाथ लगभग 90 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 334 धारा 3/ 5/ 8 गोवध निवारण अधिनियम दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।बताया की गिरफ्तार आरोपी रईस के विरुद्ध कोतवाली रुदौली में पहले से ही चार मुकदमे कायम है।पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह,कांस्टेबल रामजन्म यादव,कांस्टेबल दीपक यादव शामिल थे।गोवध अधिनियम से संबंधित इस मुकदमे की विवेचना व जांच उपनिरीक्षक गुलाम रसूल को सुपुर्द किया गया है।