मुंबई भाइंदर कि नलिनी जैन ने अपने फैशन शौ के केरियर में जिते बहोत सारे पुरस्कार।
फ़ैशन शौ में आसमान छुं लेने वाली नलिनी जैन से सिधे बात चित
बता दें कि मुंबई के भाइंदर में रहेंगे वाली महिला जिसका नाम नलिनी जैन है।
जो राजस्थान पाली से हैं और पिछले 21 साल से मुंबई में रहेते हैं।
और इन्होंने अपने जिवन में अपने टेलेंट के जरिए काफि सारे फ़ैशन शो में हिस्सा लिया था और ट्रोफि एवोर्ड के विजेता बन चुकी हैं।
2020 में हुनर रत्ना में पहेला पुरस्कार मिला।
सुपर वुमन एचिवर्स एवोर्ड भी मिला।
2021 में बी बी डब्ल्यू फ़ैशन नौ में भी पुरस्कार मिला है।
चार दिन पहले हुनर बिजनेस नेटवर्क और गोरजियस गाला द्वारा भी ताज़ पहेनाकर और सर्टिफिकेट जित चुकी हैं।
आज हमारे संवाददाता शोएब म्यानुंर द्वारा लिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि
सबसे पहले आपको ओर मुझे चाहने वाली मेरी जनता जनार्दन को मेरा नमस्कार
मेरा नाम नलिनी जैन उर्फ नलिनी पुनमिया है, में राजस्थान के पाली शहर ओर यहाँ मुंबई के मीरा भायंदर शहर से हु,ओर अपने हुनर के मुकाम को इस शहर से नई उड़ान दी है,।।
मेरी लाइफ के बारे बहुत कुछ है, एक पूरी किताव लिख जाय,लेकिन आज इतना समय नही है मीडिया के सामने बताने के लिये, लेकिन कहते है की कर्म के आगे किसी का जोर चलता नही।।
जब मुझे जीवन मे ठोकर लगी, तब मैंने दुनिया को ओर अपनो को समझा और सभी को जाना, की अपना यहां कोई नही जब तक तुम एक काबिल ना बन जाओ, तब तक दुनिया तुम्हे स्वीकार नही करेगी, दुनिया को कर दिखाने की चुनौतीया थी, दुनिया उगते सूरज को नमस्कार करती है, तब से मैने करीब 2 साल से इस फैशन के कार्य मे कदम रखा।।
मेरी फेमिली से माँ भाई भाभी,ओर मेरे सभी दोस्तों से मुझे पूरा सपोर्ट मिला, मुझे कभी भी कुछ करने के लिये रोका नही, ओर हर कदम हर पल जिसका मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला वो है मेरा बेटा,धुर्व
में उन सभी नारी शक्ति को जिन्होंने मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर साथ दिया उन सभी नारी शक्ति की जिंदादिली को सेल्यूट करती हूं, ओर जो मुझे यह अवार्ड मिला वह उन सभी नारी शक्ति को समर्पित करती हूं, जो कुछ करने के लिये अपने कदम को आगे बढ़ाए रखने में सक्षम है।
जीवन मे करने की बहुत कुछ इच्छा है, समाज के लिये, अपने लिए अपने बच्चे के लिये, देखते है ऊपर वाला और मेरे फेन मुझे कितना सपोर्ट करते है, ओर मेरा साथ इसी तरह रहा तो ओर भी इसी फील्ड में आगे बढ़ने की चाहत रहेगी,
इस फील्ड में मैने अपने आपको ओर मेरी बॉडी को योगा,जिम,प्रयाणाम, ओर संगीत की मीठी धुन से अपने मन को भी संगीत योग जैसा बनाये रखा, कहते है कि जब आपका तन साथ देगा और मन नहीं देगा तो आप कुछ नही कर पाओगे, इसलिए मैंने तन और मन दोनों को इस फील्ड में फिट रखा,
आपका ओर आपके चेनल का खूब खूब धन्यवाद थैंक्स,
ओर मेरे सभी चाहने वालो से इतना ही कहूंगी की आप आगे भी मेरा साथ जरूर दे, नमस्कार
मुंबई से हमारे संवाददाता शोएब म्यानुंर की यह खास रिपोर्ट