भंगार की दुकान के आड़ में चल रहा था गांजा तस्करी का कारोबार।
मनोज दुबे(क्राइम रिपोर्टर)
रायगड़ में भांगर कई दुकान की आड़ में बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी का काम चल रहा था। पुलिस कांस्टेबल प्रशांत दबड़े को मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से भांगर की दुकान की आड़ में गांजा तस्करी का काम किया जा रहा था।पुलिस के दुकान पर छापेमारी करके 4 किलो गांजा जप्त किया है।जिसकी कीमत लगभग 48 हजार 560 रुपये बताई जा रही है।गांजे के साथ पुलिस ने 28 चिलम जप्त किये।नागेठाणे पुलिस ने गु.र.क्र 12/2021 कमल 8(क),20(ब) एनडीपीएस कायदा एक्ट के तहत मामला जप्त कर लिया है।गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मोहन हनु राठौड़ बताया जा रहा है।
उत्तम कारवाई रायगड जिल्हा पोलीस दल के अधीक्षक अशोक दुधे, अपर पोलीस अधीक्षक सचिन गुंजाळ, पोलीस उपअधीक्षक सुहास शिंदे, स्थानिक गुन्हे अन्वेषण विभाग के पोलीस निरीक्षक दयानंद गावडे के मार्गदर्शन में पोलीस उपनिरीक्षक सचिन निकाळजे, पोलीस हवालदार प्रशांत दबडे, अंमलदार स्वप्नील येरुणकर, राजेंद्र गाणार इत्यादि पथकान की।