उजियारपुर थाना क्षेत्र के देवखाल चौड़ में रखा बम फटने से एक युवती घायल।
समस्तीपुर (जकी अहमद)
उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक खेत में रखा हुआ बम फटने से एक युवती हुई जख्मी। जिसका ईलाज सदर अस्पताल समस्तीपुर में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के देवखाल चौड़ में घांस काटने के दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जख्मी युवती का बताना है कि वह मवेशी के लिए घांस काटने के लिए उक्त चौड़ में गई थी उसी दौरान गेंद के तरह एक चीज पर उसका पैर पड़ गया और वह तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जख्मी युवती की पहचान उजियारपुर थाना हल्का के महेश पट्टी गांव निवासी मोहन पासवान की 16 वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी के तौर पर की गई है। घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा जख्मी युवती को ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया गया। यहां के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। जख्मी युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है परन्तु वहां के डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया।