शिक्षा की भूमिका देश की उन्नति के लिए बहुत महत्वपूर्ण ,,,, राजकुमार सैनी
जलालाबाद, शामली /ज़ीशान काजमी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती कस्बा थानाभवन में नगर पंचायत सभागार में टीम वैलफेयर ट्रस्ट की ओर से शिक्षा जागरुकता को लेकर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता रही, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद अहमद, देविंदर पंडित,मांगेराम सैनी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शहजाद साहिल ने किया।
सेमिनार में उपस्थित सैकड़ों छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए डायरेक्टर ऑफ़ श्री रतन क्लासेस राजकुमार सैनी ने कहा कि,समाज व देश के विकास में शिक्षा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।शिक्षा के ज़रिए ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।उन्होंने छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी कैसे करे,मार्गदर्शन कर ज्ञानवर्धक टिप्स दिए।
सेमिनार कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर एसोसिएशन के महासचिव राव अब्दुल सत्तार ,डायरेक्टर ऑफ रतन क्लासेस राजकुमार सैनी, डायरेक्टर ऑफ रायल इंडियन एकेडमी महबूब अहमद, आदि वक्ताओं ने महिला शिक्षा और लड़कियों की शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, ज्ञानवर्धक, रूपी भाषण से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
टीम वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में टीम के अध्यक्ष वसीम त्यागी, उपाध्यक्ष सुहैल राणा व महासचिव शहजाद साहिल सहित वक्तओं ने छात्र/छात्राओ के बीच शिक्षा की जागरुकता पर अपने अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने कहा कि समाज के अंदर युवाओं को शिक्षा के प्रति अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। बिना शिक्षा के शिक्षित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। समारोह में वक्ताओं ने शिक्षा जागरुकता के प्रति जोर दिया और कहा कि इसके लिए युवाओं को आगे आने की जरुरत है।
इस मौके पर शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कई लोगों को प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया। चीफ गेस्ट के रूप में अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता जी रही व विशिष्ट अतिथि मोहम्मद अहमद, मांगे राम सैनी, देवेंद्र पण्डित, गुफरान अली राणा, इन्तज़ार अहमद, राव सालिम ,महराज अहमद रहे। इस प्रोग्राम में शामिल शारिक सिद्दीकी, शुऐब सलमानी, दानिश सलमानी, परवीन कुमार, शाबान मलिक, फैसल मलिक, ज़ीशान काजमी, आशीष कुमार, मा तोसिफ खान, मेहताब मंसूरी, फैसल मलिक, ज़ीशान काजमी, मा तोसिफ खान, तनवीर अहमद, मानवता वैलफेयर ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर मौ0 मुज़म्मिल, इमरान राजा, अखलाक मलिक,अंकित गौतम आदि शामिल रहे।सेमिनार के अंत में टीम फॉर एजुकेशन एंड मोटीवेशन,अध्यक्ष वसीम त्यागी, सुहैल राणा, शहजाद साहिल,पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों,छात्र छात्राओं,का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।