महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहां लॉकडाउन लगाना नहीं चाहता हूं लेकिन कुछ ‘मजबूरी’ भी है।
मुंबई:-मनोज दुबे(क्राइम रिपोर्टर)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसके संकेत भी दिए थे। उन्होंने कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर करते हुए बीते 16 फरवरी को कहा था कि नागरिक मास्क पहनने और उचित दूरी का पालन करने जैसे निर्देशों का सख्ती से पालन करें या एक बार फिर लॉकडाउन का सामना करने के लिए तैयार रहें।
कोरोना के बढ़ते केसों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार शाम सात बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे। अंदाज़ लगाए जा रहे हैं कि सीएम ठाकरे लॉकडाउन या सख्त पाबंदी जैसे कुछ कदमों का ऐलान कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 8,293 नए मामले, 62 लोगों की मौत
बता दें कि, महाराष्ट्र में रविवार को भी कोविड-19 (COVID-19 in Maharashtra) के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जबकि 62 मरीजों की मौत हो जाने से साथ अब तक राज्य में 52,154 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के 8,293 नए मामले सामने आए . यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में 8000 से अधिक नये मामले सामने आये।विभाग के मुताबिक दिन में 3,753 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और अबतक 20,24,704 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 77,008 है. राज्य भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1,62,84,612 नमूनों की जांच की गई है जिनमें 84,794 परीक्षण रविवार को किये गये. विभाग के अनुसार राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.95 फीसद और संक्रमण दर 2.42 फीसद है।