समस्तीपुर मंडल कारा के बापू सभागार में जेल इंटरनल रेडियो का उदघाटन समारोह ।
समस्तीपुर (जकी अहमद)
मंडल कारा समस्तीपुर में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा नवनिर्मित बापू सभागार में जेल इंटरनल रेडियो का दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया गया। सभागार से जो भी सूचना का प्रसारण किया जाएगा वह आवाज मंडल कारा समस्तीपुर के सभी वार्डों में सुनाई देगी। यह व्यवस्था बिहार राज्य मे पहला है। इसके सहायता से इस कारा के बंदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। इतना ही नहीं परिसर में वर्मी कंपोस्ट यूनिट का भी अनावरण किया गया।