फार्मासिस्ट डिग्री, डिप्लोमा धारको पर हो रहे शोषण को लेकर, अखिल भारतीय फार्मेसिस्ट एसोसियेशन का एक दिवसीय अधिवेशन ।
जलालाबाद,शामली, उत्तर प्रदेश/जिशान काजमी।
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद नगर पंचायत परिसर में आखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया।
अधिवेशन में फार्मासिस्ट डिग्री व डिपलोमा धारको पर हो रहे शोषण के खिलाफ सरकार से मांग रखी गई।
नगर पंचायत जलालाबाद में जलालाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर जौहर सिंह की अध्यक्षता में आखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मीटिंग में सम्पन्न हुई। इस मौके पर एसोसिएशन के सहारनपुर जिलाध्यक्ष अमर हक ने कहा कि फार्मासिस्ट युवक डिग्री और डिप्लोमा करने के बाद भी बेरोजगार है। सरकार द्वारा इन युवको के लिए कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। पैसों की किल्लत के कारण सभी डिप्लोमा और डिग्रीधारी युवक मेडिकल स्टोर करने में सक्षम नहीं है। युवा समाजसेवी नदीम अहमद ने सरकार से मांग की ही की सरकार को चाहिए कि वह फार्मासिस्ट डिप्लोमा और डिग्री धारी युवको को फार्मा क्लीनिक करने की आज्ञा प्रदान करे। ताकि रोजगार के अवसर मिले,मानसिक तनाव से निजात मिले। वर्तमान में बेरोजगारी के कारण मानसिक तनाव से ग्रस्त है,उसका परिवार सदस्यों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस मौके नगर पंचायत चैयमैन अब्दुल गफ्फार को सम्मानित किया गया। अतिथि के तौर पर अमर हक, ठाकुर जौहर सिंह, रजत सैनी, विपिन भौला, अक्षय पेगवाल, और नरेन्द्र गौतम, आजम खां, जानशेर अली आदि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रवीण कुमार, डा0 धर्मवीर सिंह, संदीप कुमार, डा0 रिजवान अली, रवि शर्मा, चैधरी नदीम अहमद आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक,युवा समाज सेवी नदीम अहदम ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।