३० साल चुप रही तृप्ति…

Shoaib Miyamoor
Spread the love

३० साल चुप रही तृप्ति………

किसी बात पर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी जल्द रिएक्ट नहीं करतीं। इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म ‘धड़क २’ की प्रमोशन में जुटी हैं। तृप्ति का कहना है कि वो रियल लाइफ में इंट्रोवर्ट हैं और वो खुलकर अपनी फीलिंग एक्सप्रेस नहीं कर पाती हैं। हर बात को अपने मन में ही रखती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में कई चीजें देखीं और झेली हैं, लेकिन कभी उनका विरोध नहीं किया। वे कहती हैं, ‘मैंने अपनी जिंदगी के ३० साल बहुत-सी बातों पर चुप रहकर बिता दिए। मेरे पास कभी हिम्मत नहीं थी, लोगों को बताने की कि कुछ गलत है।’ बहरहाल, उम्मीद है कि तृप्ति अब जमाने के दस्तूर को देखकर शायद अपने भीतर कुछ बदलाव करेंगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *