माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार शाम बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। 60 वर्षीय मुख्तार अंसारी को एक हफ्ते में दूसरी बार बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इससे पहले पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मंगलवार को 14 घंटे के लिए भर्ती कराया गया था। वहीं गुरुवार रात भी उन्हें हार्ट अटैक होने पर अस्पताल लाया गया और इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंसारी को बेहद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिए जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। राज्य पुलिस प्रमुख ने अस्पताल अधिकारियों के हवाले से मौत की पुष्टि की। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज द्वारा साझा किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, मुख्तार अंसारी की मृत्यु हो चुकी है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ, गाजीपुर और बांदा जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया। इन इलाकों में मुख्तार अंसारी का प्रभाव था।
डीजीपी ने कहा कि इन जिलों में स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों को तैनात किया गया है। पिछले हफ्ते, मुख्तार अंसारी के वकीलों ने बाराबंकी की विशेष अदालत में एक आवेदन दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में मुख्तार को दिए जाने वाले खाने में धीरे-धीरे जहर दिया जा रहा है। मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच होगी। जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।
Mukhtar Ansari Death: मायावती ने कहा परिवार की आशंका पर मौत की हो जांच
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जाहिर किया। उन्होंने मौत की जांच की मांग उठाई। एक्स पर मायावती ने लिखा कि मुख्तरा अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
Mukhtar Ansari Death: मायावती ने कहा परिवार की आशंका पर मौत की हो जांच
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जाहिर किया। उन्होंने मौत की जांच की मांग उठाई। एक्स पर मायावती ने लिखा कि मुख्तरा अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
Mukhtar Ansari Death: फर्जी एंबुलेंस पर पेशी पर जाना बना गले की फांस
पंजाब में बंद मुख्तार अंसारी को एम्बुलेंस से पेशी पर जाना भारी पड़ा था। मामला अप्रैल 2021 को जब चर्चा में आया तो एम्बुलेंस बाराबंकी जनपद में पंजीकृत पाई गई। इसके बाद तत्कालीन एआरटीओ ने जांच के बाद पाया कि फर्जी पते पर डा. अलका राय द्वारा एम्बुलेंस पंजीकृत कराई गई थी। इसे लेकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मुकदमे में मुख्तार आदि को नामजद किया था। इस मामले को लेकर ही पुलिस ने मुख्तार आदि गिरोह पर गैंगेस्टर तामील किया था।
मार्च 2021 को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में बंद था। वहां से पेशी पर एम्बुलेंस पर बैठकर जाता था। इस मामले ने तूल पकड़ा तो एम्बुलेंस नम्बर यूपी 41 एटी 7171 बाराबंकी में पजीकृत निकली। इसे लेकर बाराबंकी प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जिस पर डीएम के निर्देश पर तत्कालीन एआरटीओ पंकज कुमार ने जांच की।
Mukhtar Ansari Death: खाने में जहर देने का आरोप
बीते 21 मार्च को मुख्तार अंसारी पर चल रहे गैंगस्टर के मामले में पेशी था। मगर बीमारी की वजह से वह अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश नहीं हो पाया था। इसे लेकर मुख्तार के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने एक पत्र कोर्ट में दिया था जिसमें मुख्तार ने कहा था कि उसे बांदा जेल में खाने में जहर दिया गया है। इसकी वजह से वह बेहद बीमार है। उसकी सारी नसों में दर्द हो रहा है। उसने इससे पहले भी खाने में जहर देने की बात कही थी। उसने यहां तक कहा था कि उसका खाना टेस्ट करने वाले जेलकर्मी भी जहर वाला खाना खाने से बीमार हुए थे।
Mukhtar Ansari Death: बांदा जेल में पड़ा दिल का दौरा, इलाज के दौरान दम तोड़ा
पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व विधायक 61 वर्षीय मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह तीन साल से बांदा जेल में बंद था और गुरुवार रात को तबीयत बिगड़ने पर बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया था। सूत्रों के मुताबिक मुख्तार को जेल में गुरुवार दोपहर को उल्टी हुई। पेट और सीने में तेज दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल से डॉक्टर बुलाए गए।
शाम करीब आठ बजे सीने में दर्द बढ़ा और उसकी हालत बिगड़ गई। आनन- फानन में उसे एंबुलेंस से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां आईसीयू में भर्ती कराया गया। पता चला कि उसे हार्ट अटैक पड़ा था। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया, इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया।
Mukhtar Ansari Death: इन दस कांड से पूर्वांचल का मुख्तार बन गया गाजीपुर का अंसारी
मुख्तार अंसारी का खौफ सिर्फ पूर्वाचल में ही नहीं बल्कि पूरे लखनऊ में भी रहा। बाहुबली की छवि को उसने लखनऊ और आस पास काफी भुनाया। मुख्तार पर 65 केस पंजीकृत थे। 21 मामलों में ट्रायल चल रहा था।
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत की होगी जांच
मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच होगी। तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। मुख्तार अंसारी इससे पहले भी मंगलवार को अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे। इसके बाद गुरुवार रात फिर उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके वकीलों ने मुख्तार को धीरे-धीरे जहर दिए जाने के आरोप लगाए थे।
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी
मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत बताई जा रही है। दो डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिले में 144 लागू
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर जिले में 144 लागू कर दिया गया है। जिले में सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। बांदा जेल और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई गई।