जीशान काजमी।
जलालाबाद, शामली, उत्तर प्रदेश।
खूबसूरती उसमे नही कि हम कैसे दिखते हैं बल्कि खूबसूरती उसमे है की हम औरो के प्रति व्यवहार कैसा करते है।
उक्त विचार शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले श्री अरविन्द सिंघल ने शिष्टाचार मुलाकात के दौरान व्यक्त किए।
शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवम शामली नगर पालिका परिषद के चैयरमैन ,विकास पुरुष श्री अरविंद सिंघल जी से हसनपुर लुहारी स्थित आइडियल बुन स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री तोसिफ अली खान एवम जीशान काजमी ने शिष्टाचार भेंट की,तथा शिक्षा एवम संस्कार तथा बच्चो के प्रति हमारा कर्त्तव्य विषय पर विचारो का आदान प्रदान किया। श्री अरविंद सिंघल जी ने अपनी कुशल कार्य शैली, सुंदर व्यवहार सुंदर भाषा शैली अतिथि देवो भव मेहमान नवाजी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए अपने अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षा एवम संस्कार तथा बच्चो के प्रति हमारा कर्तव्य विषय पर मार्गदर्शन किया।
श्री अरविंद सिंघल जी सैंट आर सी हायर एजुकेशन संस्था सहित अनेक प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों को संचालित कर शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे है।
मुलाकात के दौरान हसनपुर लुहारी स्थित शिक्षण संस्था आइडियल बुन स्कूल के प्रिंसिपल श्री तोसीफ अली खान, ज़ीशान काजमी ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए विचारो का आदान प्रदान रहा।
इस मुलाकात के अवसर पर श्री अरविंद सिंघल जी ने कहा कि,,,, शिक्षा एक ऐसा वृक्ष है,जो दिल में उगता है दिमाग में पलता है और ज़ुबान से फल देता है
शिष्टाचार भेंट उपरांत तोसिफ अली खान,जिशान काजमी ने हृदय मन से आभार धन्यवाद प्रकट किया।