छात्र छात्राओं में शिक्षा के साथ,संस्कार, एवम खेलो को बढ़ावा देना,उनकी प्रतिभा का उत्साहवर्धन करना हमारा दायित्व है,,,,, पुनीता चौधरी
जीशान काजमी
जलालाबाद शामली।।
दिव्या पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय समर कैंप का शानदार आयोजन किया गया कैम्प के अंतिम दिन स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों अतिथियों गणमान्य लोगों का दिल जीत लिया।इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी कला , प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर खूब वाह वाही बटोरी।
दिव्यम क्रिकेट अकादमी के हरे भरे मैदान में शाम के समय दूधिया रोशनी के बीच समर कैंप के समापन का भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने डांस गायन ताइक्वांडो का शानदार प्रदर्शन व जादूगर के जादू के प्रदर्शन में भाग लिया व अपने टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया. वेलकम सॉन्ग में गीतिका परि , मेरा जूता है जापानी में पलक, आकांक्षा डांस में युक्त नारंग, वेदिका ठाकुर, तेजस्वी, तानिया, कनिष्क व् ने अपने प्रदर्शन से सब का मन मोह लिया.
मंच का सफल एवम कुशल संचालन मोनिका शर्मा व आयुषी ने संयुक्त रूप में किया।
सर्वप्रथम स्कूल चेयरमैन संजय तोमर, डायरेक्टर अमरीक सिंह, प्रधानाचार्य पुनीता मिश्रा व उप प्रधानाचार्य लाजपत राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया.तत्पश्चात बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों से आए हुए अभिभावकों का अपनी कला से मन मोह लिया. बच्चों द्वारा क्ले मॉडलिंग , आर्ट एवं क्राफ्ट , स्केचिंग की बनाई हुई रचनाओं का प्रदर्शन भी दर्शनीय था।आर्ट एवं क्राफ्ट में रेखा व विराज क्ले मॉडलिंग में गर्वित, कुलदीप रिंकू, संध्या, आकाश, निधि, फन गेम्स में मोहित, नीतू, गौतम, जगसिंह, राजेंद्र, डांस में सोनी ,शिवानी, आकांक्षा, जरका , ताइक्वांडो में हर्ष व सादिक साइंस एवं प्रयोग में पारुल रवि व मीनू, रोबोटिक में आदेश, विनय वि म्यूजिक में सूरज, शक्ति व चिराग तथा फ्लेम लेस कुकिंग में शैली, नीतू, रुचि, सीमा व सलमा, तुषार अध्यापक व अध्यापिकाओं का सराहनीय प्रशंसनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचा; पुनीता मिश्रा तथा विद्यालय के डायरेक्टर संजय तोमर तथा डायरेक्टर अमरीक सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों व अभिभावकों का धन्यवाद दिया. इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन संजय तोमर, डायरेक्टर अमरीक सिंह व प्रधानाचा; ने दिव्यम डायनेस्टी नाम की स्कूल मैगज़ीन के प्रथम पृष्ठ का अनावरण भी किया प्रधानाचा; पुनीता मिश्रा ने बताया कि दिव्या पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए म्यूजिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, शूटिंग व रोबोटिक्स की कक्षाओं का समायोजन भी शिक्षा के साथ-साथ किया गया है.एक्स्ट्रा मार्क्स के कोर्स से स्मार्ट क्लास द्वारा बच्चों का ज्ञानवर्धन किया जा रहा है तथा जिन कक्षाओं मे ब्लैक बोर्ड से शिक्षण कार्य किया जा रहा है उनमें इंटरएक्टिव पैनल्स के द्वारा आधुनिकतम तरीके से डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था की गई है आने वाले समय में विद्यालय में वे सब सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे न रहे।
छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किए जाने पर खुशी से झूम उठे।वही क्षेत्र के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए गए।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती पुनीता चौधरी ने सभी का आभार धन्यवाद प्रकट किया।