Loksabha election 2024 LIVE updates:लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। जनता ने इस बार किसी भी पार्टी को जनादेश नहीं दिया है। पिछले दो बार से सत्ता के शीर्ष पर बैठी भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला। भाजपा को 240 सीटें मिली जो 2019 से 63 कम है। अब भाजपा को ऐसी स्थिति में अब अपने गठबंधन के साथियों की तरफ देखना पड़ेगा। भाजपा कार्यालय के बाहर भी जब पीएम मोदी भाषण देने आए तो वहां भी NDA को बधाई की बात लिखी हुई थी। एक बार फिस से क्षेत्रीय पार्टियां सत्ता के केन्द्र में आ गई है। आज पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में नीतीश कुमार से मिलेंगे, वहीं आंन्ध्र प्रदेश से चंद्रबाबू नायडू के भी दिल्ली आने की बात सामने आयी है। यह दोनों ही भाजपा और कांग्रेस के साथ सरकार में रह चुके हैं। नीतीश कुमार तो इंडिया गठबंधन बनाए जाने के सूत्रधार ही रहे हैं। जेडीयू के प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा है कि हम एनडीए में ही रहेंगे।
सरकार बनाने की कोशिश में एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन, पिछले दो चुनावों से करारी शिकस्त झेल रहे विपक्ष के लिए यह चुनाव एक संजीवनी की तरह रहा। सरकार बनाने के सवाल पर कल कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि हमनें जो वादा किया था हम उसे निभाएंगे। आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर बात होगी। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली एक ही फ्लाइट में आए हैं, उन दोनों नेताओं के बीच में क्या बात हुई यह खुल कर सामने आ जाएगा। अब किसकी सरकार बनेगी और कौन क्या चाहेगा यह धीरे – धीरे सामने आता रहेगा।
लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुडे रहिए हमारे साथ लाइव हिंदुस्तान पर…………
Lok sabha election 2024 results updates: पीएम ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मंत्रिमंडल सहित दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने स्वीकारा
Lok sabha election 2024 results updates:पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद से अपने काम को शपथ ग्रहण तक जारी रखने का आग्रह किया है।
Lok sabha election 2024 results updates: पीएम ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
Lok sabha election 2024 results updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
Lok sabha election 2024 results updates: टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंचे, एनडीए की बैठक में होंगे शामिल
Lok sabha election 2024 results updates:टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच चुके हैं यहां पर वह एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार टीडीपी ने 3 मंत्री पदों की मांग की है।
Lok sabha election 2024 results updates: चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
Lok sabha election 2024 results updates:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी नतीजों के बाद पहली बार राष्ट्रपति भवन पहुंचे, सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं पेश
Lok sabha election 2024 results updates:उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना बोले- हमें अतिआत्मविश्वास ने हराया
Lok sabha election 2024 results updates:उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश के पार्टी नेताओं को लग रहा था कि वो तो जीते ही हुए हैं, यही ओवर कॉन्फिडेंस हमें ले डूबा, इसी की वजह से हम इतनी कम संख्या में सीटों को जीत पाए।
Lok sabha election 2024 results updates:शनिवार 8 जून को तीसरी बार शपथ लेंगे पीएम मोदी
Lok sabha election 2024 results updates:पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने की तारीख आ गई है। शुक्रवार यानि 7 जून को सांसदों की बैठक होगी उसके बाद भोज होगा जिसकी मेजबानी राष्ट्रपति करेंगी। इसके बाद अगले दिन यानि 8 जून को शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन किया जाएगा।
Lok sabha election 2024 results updates:फ्लाइट में नीतीश से क्या बात हुई के सवाल को टाल गए तेजस्वी,”बोले आगे- आगे देखिए क्या होता है
Lok sabha election 2024 results updates: तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की फ्लाइट साथ में बैठे हुए एक तस्वीर वायरल हुई है, इसके बाद अनुमानों का बाजार गर्म हो गया है। इसके पहले जब मीडिया ने फ्लाइट में नीतीश से हुई बात के बारे में पूछा तो तेजस्वी मुस्कुराते हुए बोले आगे- आगे देखिए क्या होता है।
Lok sabha election 2024 results updates:INDIA की बैठक में शामिल नहीं होंगे उद्धव ठाकरे
Lok sabha election 2024 results updates: INDIA गठबंधन की बैठक में उद्धव ठाकरे शामिल नहीं होंगे, इस पर उद्धव या इंडिया गठबंधन के बाकी सदस्यों ने अभी तक तो कुछ नहीं कहा है। शिवसेना की टूट के बाद पहला चुनाव लड़ रहे उद्धव को इस चुनाव में कम सीटें मिली है।
Lok sabha election 2024 results updates:एनडीए बनाएगी सरकार, नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली
Lok sabha election 2024 results updates:बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं। सबसे पहले वह दिल्ली में अपने आवास पर पहुंचे। यहां के बाद वह एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।
Lok sabha election 2024 results updates:टीडीपी ने तीन मांगे तीन मंत्री पद, नीतीश भी पीछे नहीं – सूत्र
Lok sabha election 2024 results updates:गठबंधन सरकार बनने को लेकर भाजपा को अब अपने एनडीए के साथियों की तरफ देखना पड़ रहा है। ऐसे में सूत्रों के अनुसार टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू केंद्र में तीन मंत्री पद की मांग रखी है तो नीतीश कुमार भी इस दौड़ में शामिल हैं।
Lok sabha election 2024 results updates:इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने के सवाल पर तेजस्वी यादव बोले – धैर्य रखिए सब पता चल जाएगा
Lok sabha election 2024 results updates:राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। इंडिया गठबंधन के केंद्र में सरकार बनाने पर बोले कि धैर्य रखिए, आगे- आगे देखिए क्या होता है।
Lok sabha election 2024 results updates:दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार , मीडिया से बोले – सरकार तो अब बनेगी
Lok sabha election 2024 results updates:बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में पहुंच चुके हैं। उनके साथ में जदयू सांसद संजय कुमार झा साथ में हैं। एयर पोर्ट से निकलते हुए मीडिया से बोले- सरकार तो अब बनेगी।
Lok sabha election 2024 results updates:जदयू नेता के सी त्यागी बोले मोदी जी बनेंगे तीसरी बार पीएम
Lok sabha election 2024 results updates: जदयू नेता के. सी. त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में एनडीए की बैठक होने जा रही है। नीतीश कुमार उसमें भाग लेने के लिए दिल्ली गए हुऐ हैं। हमने अपना समर्थन पत्र दे दिया है। हम एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं और रहेंगे। इंडिया गठबंधन में वापस जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
Lok sabha election 2024 results updates:जनसेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण एनडीए की मीटिंग में होंगे शामिल
Lok sabha election 2024 results updates: जनसेना पार्टी के चीफ और अभिनेता पवन कल्याण दिल्ली के लिए के लिए निकल चुके हैं, यहां वह एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। आंध्र प्रदेश में एनडीए ने विधानसभा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जन शक्ति पार्टी ने दो लोकसभा सीटों पर भी जीत दर्ज की है।
Lok sabha election 2024 results updates:चिराग पासवान बोले- एनडीए एकजुट,पीएम तीसरी बार लेंगे शपथ
Lok sabha election 2024 results updates: लोक जन शक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनडीए संगठित है, प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हम उनके नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाएंगे।
Lok sabha election 2024 results updates: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में, क्या फिर पलटेंगे चाचा
Lok sabha election 2024 results updates:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं। नीतीश कुमार जहां एनडीए की मीटिंग में शामिल होने आ रहे हैं वहीं तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं।
Lok sabha election 2024 results updates: चंद्र बाबू नायडू बोले- हम एनडीए का हिस्सा हैं और एनडीए की बैठक में लेंगेे हिस्सा
Lok sabha election 2024 results updates: टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने कई राजनैतिक बदलाव देखें हैं हमें इसका अनुभव है। हम एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं और इसकी बैठक में हिस्सा लेंगे उसके बाद आपको बता दिया जाएगा।
Lok sabha election 2024 results updates: राजद नेता मनोज झा बोले- अपना विक्लप खोजें… पीएम मोदी
Lok sabha election 2024 results updates: राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लोकसभा नतीजों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है, भाजपा ने यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा था। जनता ने पीएम मोदी को भी नकार दिया है। ऐसे में बेहतर यहीं है कि पीएम मोदी अपना विकल्प तलाशे, जनता के जनादेश का सम्मान करें और पद छोड़ दें।
Lok sabha election 2024 results updates: इन 3 राज्यों में भाजपा का नहीं खुल पाया खाता
Lok sabha election 2024 results updates: यूपी, केरल और राजस्थान समेत देश के पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस जबरदस्त कमबैक किया है। मणिपुर, मेघालय और नगालैंड में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की झोली खाली रही। रिजल्ट इसलिए भी चौंकाने वाले हैं क्योंकि यहां राज्यों में भाजपा या उसके अलायंस साथियों की सरकार है। पूरी खबर पढ़ें।