जिशान काजमी
जलालाबाद,शामली, उत्तर प्रदेश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
पश्चिमी बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग किक प्रतियोगिता में जलालाबाद के अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर गोल्डन, कांस्य पदक जीते।
पश्चिमी बंगाल के सिलीगुडी मे आयेाजित में राष्ट्रीय जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 10 जून से 14 जून तक किया गया था। इस किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, झारखंड और तमिलनाडु आदि राज्यों के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में जलालाबाद स्थित अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग की प्रतियोगिता में अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा कुमारी आलिया खान, छात्र हर्षित वत्स, और मोहम्मद शाकिर ने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर गोल्ड व कास्य मेडल प्राप्त किया। आलिया खान ने गोल्ड, शाकिर ने गोल्ड व हर्षित वत्स ने कास्य पदक जीता। सभी खिलाडियो को उत्तर प्रदेश स्टेट आलम्पिक एसोसिएसन के माध्यम से भाग लिया था सभी खिलाडियो को मुख्य कोच शुभम निर्वाल व सुशील सर द्वारा बधाई दी गई है। पदक जीतकर लौटकर आने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा खिलाडियो को सम्मानित किया जायेगा।
आलिया खान ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कस्बा एवम जनपद का नाम रोशन किया। आलिया खान के पिता जाकिर खान ने खुशी जाहिर करते हुए विजेता खिलाड़ियों को मुबारकबाद देते हुए कहा आलिया का सपना है वह खेल में अपने देश का नाम ऊंचा करे।
जलालाबाद चेयरमैन जहीर मलिक द्वारा जलालाबाद का नाम रोशन करने वाले इन खिलाडियो को बधाई दी व सम्मानित करने की घोषणा की गई है। खिलाडिये के प्रदर्शन से कस्बे मे खुशी की लहर हैं
अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त कर कस्बा एवम जनपद का नाम रोशन करने पर प्रमुख युवा समाज सेवी शेर ज़मा खान नसीम राही जिशान काजमी इफ्तखार चौधरी मो राशिद दीपक पाल, डा संजीव कुमार सोनू शर्मा बॉबी शर्मा समी खान वली उल्लाह खान ,अज़ीम खान शोएब खान, अब्दुल रहमान सिद्दीकी अखलाक मलिक डा सऊद हसन फैसल मलिक आदि ने खुशी जाहिर करते हुए मुबारकबाद दी।