ज़ीशान काजमी
जलालाबाद,शामली, उत्तर प्रदेश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाभवन विधान सभा,विधायक अशरफ अली खान के गृह नगर जलालाबाद स्तिथ निवास पर जूनियर किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल एवम सिल्वर मैडल ब्रांज मैडल प्राप्त करने वाले कस्बे की होनहार बेटी,गोल्ड मेडल हासिल करने वाली आलिया खान, शाकिर मलिक, अनुराग सैनी, सिल्वर मैडल कु दीपा तथा शिवम सैनी हर्षित शर्मा ब्रांज़ मैडल प्राप्त करने वाले जनपद के खिलाड़ियों को विधायक अशरफ अली खान ने समस्त खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि जैसा के मुझे मालूम हुआ है पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश हरियाणा बिहार झारखंड राजस्थान तमिलनाडु आदि राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।और उसमे आप सबने उत्तर प्रदेश से अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया आपको गोल्ड मैडल भी मिला,ये कम बात नही है,बहुत खुशी की बात है, गौरव की बात है आपने अपने कस्बे जनपद प्रदेश का नाम रोशन किया। इस जीत की खुशी में, मैं आप सबको तह दिल से मुबारकबाद देता हूं। समस्त खिलाड़ियों से विधायक ने कहा की इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को टूर्नामेंट में तीसरा रैंक मिला है ,ये आपके परिश्रम लग्न मेहनत का परिणाम है उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह खेलो में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर कस्बा एवम जनपद ,प्रदेश एवम देश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य कोच शुभम निर्वाल एवम सुशील कुमार डा सऊद हसन रिहान अली खान बबलू मियां फरीद अहमद ब्रह्मानंद शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया। विधायक अशरफ़ अली खान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाओं के साथ उनका उत्साह वर्धन करते हुए गिफ्ट पैक भेंट किए।सभी खिलाड़ियों ने विधायक अशरफ अली खान का आभार धन्यवाद प्रकट करते हुए खुशी से झूमते नजर आए।