वाशी कोपर खैराने रोड पर नटराज लेडीज बार व रेस्टोरेंट की मन मानी चल रही रात से सुबह ७ बजे तक चालू रहता जिसमें बांग्लादेशी ६० से ७० लड़कियां काम करती है जहां अश्लील डांस और पैसों की बारिश होती है , वही कस्टम्बर को झांसे में लेकर साथ बाहर जाते है पैसों के लिए बार की आड में वैश्या व्यापार भी चलाया जाता है , जो गैर कानूनी हैं , फर्श पर पैसे नोट उड़ाए जाते जिन्हें हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी कहते है जिन माता लक्ष्मी को उड़ाया जाता जो पैरों के नीचे आने से हिंदू धर्म को अपमानित किया जाता है . पुलिस में लिखित कम्पलेंट व ट्विटर पर हजारो बार कंप्लेंट करने पर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता , पुलिस कोई करवाई नहीं करती है आखिर क्यों? क्या पोलीस की मिली भगत है? या कोई राजनीतिक दबाव है ? या कोई पुलिस वाले का होटल ? जो नटराज लेडीज रेस्टोरेंट बार पर कोई करवाई नहीं होती . बार मालिक बेखौफ पूरी रात गैर कानूनी तरीके से बार चला रहे को गैर कानूनी कार्यों को अंजाम दे है। जल्द से जल्द पोलिस ने करवाई नहीं की बार मालिकों पर कानूनी करवाई नहीं हुई तो जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद (भाऊ) पाण्डेय ने आंदोलन की चेतावनी दी है ।