के पश्चिम विभाग के अंतर्गत सी टी एस नंबर 432/A/B , व्ही.पी रोड, कॉमनवेल्थ सोसायटी अंधेरी व्हिलेज मे विकासक केयूर हेमंत शहा ( जेट बिल्डर एलएलपी ) ने पुनर्विकास के अंतर्गत कई झाडो का बेरहमी से कत्ल कर दिया. एक तरफ तो प्रदूषण बे इंतेहा फैलता जा रहा है. एनजीओ बीएमसी झाड लगाओ का नारा दे रही है… यहा विकासक बेखोफ झाडे काट रहा है. के पश्चिम विभाग के उद्यान अधिकारी गोसावी,साहेब पवार साहेब तथा अमोल इथापे को शिकायत देने के बावजुद भी आज तक किसी भी प्रकार की कारवाई नही की गई ऐसा लगता है की उद्यान अधिकारीयो की मिली भगत से ही झाडो का कत्ल कर दिया गया है. मनपा अधिकारी खूद चाहते है की अवैध गतविधीया चलती रहे और इनकी जेबे भरती रहे. सूत्रो से पता चला हैं की कई सालो से ये तिकडम उद्यान विभाग मे विराजमान हैं कई विकासको से डायरेक संपर्क मे हैं विकासको से अवैध झाड काटने की डायरेक डील करते हैं (ऎसा सुनने मे आया हैं )क्या के पश्चिम सहाय्यक आयुक्त झाड काटने वाले विकास को पनाह देने वाले उद्यान अधिकारीयो पर कारवाई कर पायेंगे? क्या झाड काटने वाले विकासक पर कारवाई होगी?