संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
आज सुबह मुंबई के मलाड़ वेस्ट में लिबर्टी गार्डन के पास बीएमसी पी नोर्थ वार्ड ओफीस से कुछ दुरी पर सुरत गुजरात के फेमस राधे ढोकला नामक एक स्नेक्स शोप में आग लगी।
मिली जानकारी के मुताबिक ३ फायर ब्रिगेड की गाड़ीयां आग बुझाने के तैनात की गई। और आगे बुझाने का काम शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड आग को काबू कर लिया है आग कैसे लगी उसके बारे में अभी पता नहीं चला है।