पत्रकार समाज का प्रहरी होता है जो शासन प्रशासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है …. नसीम मियां पूर्व चेयरमैन
ज़ीशान काज़मी
जलालाबाद शामली उत्तर प्रदेश
पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है पत्रकार की कलम धारदार होना चाहिए l पत्रकार शासन प्रशासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है
उपरोक्त उदगार पूर्व चेयरमैन हाजी कमरूज़्ज़मा उर्फ नसीम मियाँ ने कोहिनूर बेंकट हाल मे आयोजित मेरठ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र के 27 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार सम्मेलन मे अपने संबोधन मे व्यक्त किये l
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फफरनगर क़स्बा पुरकाजी के कोहिनूर बैंकेट हाल में रुस्तम ए ख़बर अख़बार के 27 वर्ष पूर्ण होने पर प्रोग्राम आयोजित कियाl प्रोग्राम का संचालन पंडित भानु शर्मा ने किया!
कार्यक्रम मे पत्रकारों के योगदान भूमिका, पत्रकारिता विषय को लेकर वक्ताओ ने प्रकाश डाला l
रुस्तम ए ख़बर अख़बार की मुख्य सम्पादक ज़ाहिद ख़ान ने कहा कि मैंने अपनी कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है सभी लोगो ने मुझे बहुत सराहा है मैं अपने सभी पत्रकारो के साथ मौजबूती के साथ खड़ी हूँ!
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि हाजी कमरुज़मा उर्फ नसीम मिया रहे मिया ने कहा कि पत्रकार शासन-प्रशासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है।और कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है। पत्रकार की कलम को धारदार होना चाहिए। साथ ही कहा कि में सभी पत्रकारों के हमेशा साथ हूँ पत्रकारो को कोई भी समस्या होंगी में उनका निराकरण कराने के लिए तैयार रहूँगा !
विशिष्ट अतिथि कविता देवी ने कहा कि संगठन की मजबूती में ही हम सबका हित है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर लेकर अपनी राय रखी। और वर्तमान की मीडिया को लेकर विचार साझा किए और कहा पत्रकारों के बिना स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।
रुस्तंम ए हिंद, ज़िला प्रभारी अज़ीज़ अहमद सिद्दीकी ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करती हैं राष्ट्र एवम समाज के निर्माण मे अहम योगदान है l
अंत में सभी पत्रकारो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये गए l
इस दौरान सम्पादक ज़ाहिद ख़ान, कविता देवी, थाना प्रभारी जयवीर सिंह, सैयद मुनीर अहमद चौधरी रविन्द्र सिंह, जसविन्दर सिंह, हाफिज नसरुद्दीन, अफ़्फ़ान अख़्तर,कारी शहज़ाद , पंडित भानू शर्मा, रुस्तम ए हिंद ज़िला प्रभारी अज़ीज़ अहमद, उवेश गौर, महताब आलम , मसरूर अहमद, हितेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे!