पुलिस बल के साथ विद्युत विभाग ने बकायेदारो के कनेक्शन काटे मचा हड़कंप
ज़ीशान काज़मी
जलालाबाद, शामली
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती
ग्राम उमरपुर में विगत दिवस दोपहर विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारो के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया । बडे बकाये दारो द्वारा ओटीएस स्कीम के तहत प्रथम चरण मे पंजीकरण नही कराने वाले उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटे व मीटर उतार लिये इस कार्यवाही से गांव मे हडकम्प मचा रहा । अभियान मे ओ टी एस के प्रचार प्रसार का कार्य भी व्यापक स्तर पर किया गया।
जलालाबाद के गांव उमरपुर मे विद्युत विभाग द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर लंबे समय से बकाया कनेक्शन का संयोजन विच्छेदन किया। उपभोक्ताओं को एक मुस्त समाधान योजना के द्वितीय चरण में होने वाली ब्याज की छूट की जानकारी दी गयी और बकाया बिल को जल्द से जल्द जमा करने के लिए निर्देशित किया गया। जिन उपभोक्ताओं द्वारा प्रथम चरण में पंजीकरण नहीं कराया गया था उनके कनेक्शन काटे गए। छोटे से गांव उमरपुर में विभाग के लगभग 18 लाख के बकायादारो के संयोजन विच्छेदन किए गये और जो संयोजन लम्बे समय से कटे पड़े थे उनके मीटर भी उतरने का कार्य किया गया । इस दौरान टीम में विकास कुमार उपखण्ड अधिकारी, रवीन्द्र कुमार अवर अभियंता व संविदाकर्मी लाईनमैन संजय सैनी, संजीव राणा, शाकिब, पंकज चौहान, व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।