किसानो की कृषि भूमि सम्बन्धी समस्याओ के समाधान को ग्राम चौपाल का आयोजन
ज़ीशान काज़मी
जलालाबाद, शामली उत्तर प्रदेश l
किसानो की कृषि भूमि की समस्याओ को लेकर शासन के निर्देश पर विशेष ग्राम चौपाल लगाकर चकबन्दी अधिकारियो ने कस्बे के किसानो के खातो में रकबे विरासत विलोपन आदि की त्रुटियो का समाधान किया । जिससे चकबन्दी प्रक्रिया के आगे बढने का रास्ता साफ हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालाबाद देहात मे वर्षाे से चकबन्दी प्रक्रिया चल रही है जिसमे शासन के निर्देशो के अनुपालन मे चकबन्दी अधिकारी किसानो की कृषि भूमि से सम्बन्धि समस्याओ कंे समाधान को लगे हुए है गुरूवार को इसी क्रम मे चकबन्दी अधिकारी हरेन्द्र सिंह द्वारा अपने अधिनस्त कर्मचारियो के साथ कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्याालय मे विशेष ग्राम चौपाल का आयोजन किया जिसमे किसानो के रकबो के कम होने , विरासत दर्ज न होने, नाम विलापित होने जैसी तमाम समस्याओ व शिकायतो का समाधान किया गया। चकबन्दी अधिकारी किसानो के नकशा 11 की तैयारी मे जुट जायेंगे जिससे जलालाबाद देहात के किसानो की चकबन्दी पूर्ण होने की दिशा मे बडा कदम बताया जा रहा है। चकबन्दी अधिकारियो द्वारा लगातार चौपाल लगाकर कुछ दिनो मे ही जलालाबाद देहात के बडी संख्या में खातो का समाधान किया गया किसानो द्वारा चको मे त्रुटि रकबा कम दर्शाने, नामो मे गलती , विभाजन, समायोजन ,विरासत व बैनामो के आधार पर दुरस्ती जैसी आत्तिया लगाई गई थी, जिनका सम्पूर्ण समाधान किया गया है। इस दौरान चकबन्दी अधिकारी हरेन्द्र सिंह, प्रशान्त, लेखपाल विजय राठी, प्रविन्द्र कुमार, आदि मौजूद रहे । परविन्दर मलिक, सतपाल सैनी, विनोद सैनी, शेरखान, कुलदीप सैनी, राकेश राजपाल, भूरू मियां, पवन शर्मा, कल्लू अहमद, अब्दुल गफ्फार आदि बडी संखया मे किसान भी ग्राम चौपाल मे अपनी समस्याओ को लेकर पहुचे थे जिनकी समस्या का समाधान किया गया।