अंधेरी पश्चिम मे महाडा की खाली तथा रिझर्वेशन प्लॉट पर भू माफियाओ का अवैध कब्जा…….
मुंबई:स्थानिक सूत्र से पता चला है कि अंधेरी पश्चिम स्थित आराम नगर नंबर 2,CTS No. 1103, जोसेफ पटेल वाडी के सामने खाली पडे रिझर्वेशन प्लॉट पर भू माफिया द्वारा (नितीन उर्फ गोटीया, इरफान ) दिन रात अवैध तरीके से ग्राउंड +1के अवैध निर्माण जोर शोर से बना रहे है सूत्रो ने यह भी कहा हैं कि यह अवैध निर्माण लाखो मे बेचे जायेंगे. भूमाफियों का ऐसा कहना है कि उनके सर पर पूर्व विधायक का हाथ है. लेकिन पूर्व विधायक का इससे कुछ लेना देना नही है. पूर्व विधायक का नाम लेकर इस अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है . भू माफियाओ के हौसले को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि महाडा प्रशासन इनके सामने पंगु है. महाडा प्रशासन के रवय्ये को देखते हुए ऐसा लगता है वो दिन दूर नही जब म्हडा प्लॉट पर चारो तरफ अवैध निर्माण हि नजर आयेंगे.