जबलपुर में ठगी गई राशि को म्यूल खातों की सहायता से मनी लॉन्ड्रिंग कर ठिकाने लगाने वाले गिरोह का भांडाफोड़…
जबलपुर. जबलपुर में स्टेट साइबर सेल ने साइबर फ्रॉड के जरिये लोगों से ठगी गई राशि को म्यूल खातों की सहायता से मनी लॉन्ड्रिंग कर ठिकाने लगाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. स्टेट साइबर सेल पुलिस ने आरोपियों को जबलपुर और सतना से हिरासत में लिया है. आरोपियों में 2 युवतियां और 10 युवक शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों को जबलपुर जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पूछताछ में सामने आया कि सतना निवासी अनजर हुसैन ने दिल्ली, गुड़गांव, उत्तर प्रदेश, रायपुर, हरियाणा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में अपनी गैंग का विस्तार किया.पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उसमें, अनजर हुसैन, ऋतिक श्रीवास, मदन पाल, शशांक अग्रवाल, अमित निगम, अनुराग कुशवाहा, स्नेहिल गर्ग, सुमित शेवानी, अमित कुशवाहा, संदीप चतुर्वेदी, नितिन कुशवाहा और सगीर अख्तर के नाम शामिल हैं