विद्युत विभाग ने बकायेदारो के विरुद्ध चलाया अभियान, काटे कनैक्शन मचा हड़कंप
ज़ीशान काज़मी
जलालाबाद शामलीl
प्राप्त जानकारी के अनुसार
क्षेत्र के ग्राम चन्दैनामाल में गुरूवार की दोपहर विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारो के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया । बडे बकाये दारो द्वारा ओटीएस स्कीम के तहत प्रथम चरण मे पंजीकरण नही कराने वाले उपभोक्ताओ के कनैक्सन काटकर केबिल उतार दिये गये। इस दौरान गांव मे हडकम्प मचा रहा । विभाग द्वारा अन्य बकाये दारो को भी सरकार की ओ टी एस योजना का लाभ लेते हुए बकाया भुगतान करनेे की अपील की गई l
जलालाबाद के गांव चन्दैनामाल मे विद्युत विभाग द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर लंबे समय से बकाया कनेक्शन का संयोजन विच्छेदन किया। उपभोक्ताओं को एक मुस्त समाधान योजना के द्वितीय चरण में होने वाली ब्याज की छूट की जानकारी दी गयी और बकाया बिल को जल्द से जल्द जमा करने की अपील की। जिन उपभोक्ताओं द्वारा प्रथम चरण में पंजीकरण नहीं कराया गया था उनके कनेक्शन काटे गए। इस दौरान 25 उपभौक्ताओ के संयोजन विच्छेदन किए गये और जो संयोजन लम्बे समय से कटे पड़े थे उनके मीटर भी उतरने का कार्य किया गया । इस दौरान टीम में विकास कुमार उपखण्ड अधिकारी, रवीन्द्र कुमार अवर अभियंता व संविदाकर्मी लाईनमैन संजय सैनी, संजीव राणा, शाकिब, पंकज चौहान, व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।