मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट (जोन-III) ने करोड़ों की ड्रग्स, लाखों का सोना और विदेशी करेंसी जब्त कर तस्करी के आरोप में दो को किया गिरफ्तार।
संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मुंबई : छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सोने और ड्रग्स की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पिछले दो दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.16 किलो का सोना, करोड़ों की ड्रग्स और विदेशी मुद्रा जब्त की है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है विभाग उनसे पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 24 से 25 जनवरी, 2025 के दौरान, मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट (जोन-III) के अधिकारियों ने 751 ग्राम एनडीपीएस (ड्रग्स) बरामद की है। जब्त ड्रग्स का अवैध बाजार मूल्यांकन लगभग 7.51 करोड़ रुपये आंका गया है। वहीं दूसरे मामले में 1.16 किलो सोना जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 86.68 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सोना तस्करी के जरिए देश में लाया जा रहा था।