रहेमान फाउंडेशन मीरा रोड की जानिब से गणतंत्र दिवस के मौके पर स्टूडेंट्स को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर होंसला अफज़ाई की गई।
संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मीरा रोड के पुजा नगर मातृ दर्शन कॉ-ऑप सोसायटी, सौरभ एपार्टमेंट में रहेमान फाउंडेशन मीरा रोड की जानिब से गणतंत्र दिवस के मौके पर जो स्टूडेंट्स अच्छे मार्क्स से पास हुए थे ऐसे स्टूडेंट्स को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर होंसला अफज़ाई की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि महेमानों में नया नगर पोलिस स्टेशन के सिनियर पी आई जगदाले साहब, मौजूद रहे और उनके हाथों राष्ट्र ध्वज लहराया गया, साथ में रहेमान फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल रेहमान शैख, सलीम खान, अफजल मंसुरी, समेत स्थानीय रहेवासी मौजूद रहे।
नया नगर पोलिस स्टेशन के सिनियर पी आई जगदाले साहब, के हाथों से बच्चों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर विशेष होंसला अफज़ाई की गई।