जीवनधारा संघ व आस्था चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हल्दी कुम कुम जोगेश्वरी में संपन्न हुआ 

Shoaib Miyamoor
Spread the love

जीवनधारा संघ व आस्था चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हल्दी कुम कुम जोगेश्वरी में संपन्न हुआ

जीवनधारा संघ व आस्था चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जोगेश्वरी शिवाजी नगर में महिलाओं के लिए हल्दी कुम कुम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं का मान सम्मान गिफ्ट देकर किया गया । कार्यक्रम में तकरीबन ६०० के ऊपर महिलाओं ने भाग लिया इस मौक़े पर आस्था चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजू गुप्ता ने कहा जोगेश्वरी शिवाजी नगर की महिलाओं के हर संभव मदद करूंगी आपके हर सुख दुख में साथ खड़ी रहूंगी इसी कड़ी में जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद (भाऊ) पाण्डेय ने सभी आए हुए माताओं बहनों का आभार व्यक्त किया और कहा महिला सुरक्षा और महिलाओं के शिक्षा के लिए जीवनधारा संघ हमेशा खड़ी रहेगी जनसेवा ही हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम के शुभ अवसर शिवसेना पार्टी शिंदे गुट की नेता मनीषा ताई वायकर,जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद (भाऊ)पाण्डेय व चांदीवली विधानसभा युवा सचिव भावेश चौहान,आस्था चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजू गुप्ता व चंद्रकेश पाण्डेय और समाजसेविका मंजू सिंह,मनीषा गुप्ता, संध्या यादव, आशा ताई, करुणा डांगे, आरती यादव, विभा दुबे,नीलम दुबे, सरिता जायसवाल, सीमा पाण्डेय,शिल्पा पटेल व सोनी पटेल उपस्थित थे सभी का आभार।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *