संवाददाता – फरियाद अली
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मरीज़ की जान बचाने के लिये सनिवार करीब दोपहर 1 बजे बहराइच के अस्पताल का स्टाफ *देवांश बगेल* लखनऊ मरीज़ के लिये O+ ओ पोस्तिव खून लेकर वापस आ रहे थे हो गई दुर्घटना रोड पर घूम रहे आवारा पशु से हुआ पिकप से भयानक टक्कर काफी तेज रफ़्तार से हुई पशु उड़कर गाड़ी के सामने आ गिरा गाड़ी रोकते रोकते दिवाइडर में जा भिड़ी कार में बैठे शिवांश बागेल जो लखनऊ से खून लेकर आ थे जिसका दुर्घटना हो गया शरीर में काफी चोट आई है उनका इलाज़ चल रहा है