छत्तीसगढ़ में माओवादियों का कायराना हमला, नागपुर पुत्र आईपीएस आकाशराव गिरिपुंजे शहीद
नागपुर संवाददाता: प्राजक्ता चक्रवर्ती
नागपुर: छत्तीसगढ़ में जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी, उसी दौरान 09 जून को सुबह 11 बजे माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस कायराना हमले में महाराष्ट्र नागपुर के बेटे
और मूल रूप से नागपुर के रहने वाले आईपीएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा संभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाशराव गिरिपुंजे (46) शहीद हो गए प्राप्त जानकारी अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाशराव गिरिपुंजे ने गश्त पर रहते हुए जवानों को आगे बढ़ने के लिए कहा।
जवानों को आगे बढ़ने का हौसला देते हुए कहा, ‘मैं आगे बढ़ रहा हूं, पीछे मत हटना’, ऐसा कहने वाले गिरिपंजे आज सचमुच आगे निकल गए हैं…
उनके कार्य के लिए नागपुर महाराष्ट्र की जनता हमेशा कृतज्ञ रहेगी नागपुर में यह दुखद समाचार पहुंचते ही सारा नागपुर शोकाकुल हो चुका है।