विधायक साजिद खान पठान ने शिक्षा को बताया समाज की तरक्क़ी की असली ताक़त

Shoaib Miyamoor
Spread the love

विधायक साजिद खान पठान ने शिक्षा को बताया समाज की तरक्क़ी की असली ताक़त

 

मीरा रोड –

विदर्भ वेलफेयर एसोसिएशन, मीरा-भायंदर यूनिट की ओर से आयोजित “स्टूडेंट्स अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम 2024-25” में अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जनाब साजिद खान पठान ने अपने भावनात्मक व मार्गदर्शक विचारों से समारोह की रौनक बढ़ाई।उन्होंने छात्रों व समाज को संदेश देते हुए कहा—

“कौम में लीडर पैदा होते नहीं, और जो होते हैं उनकी इज्ज़त करनी चाहिए, उनके साथ रहना चाहिए।”विधायक ने बच्चों को खासतौर पर हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा ही तरक्क़ी की असली चाबी है और वही आने वाली नस्लों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी देती है। उन्होंने छात्रों से मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा—

“गलती हर इंसान से होती है, लेकिन हमें दूसरों की गलतियों को माफ़ करना और दरगुज़र करना आना चाहिए। यही इंसानियत और भाईचारे का असली पैग़ाम है।”

उनके इन रहनुमाई भरे अल्फ़ाज़ पर उपस्थित जनसमूह तालियों से गूंज उठा। सम्मान और मोहब्बत ने छुआ दिल जनाब साजिद खान पठान ने दिल छू देने वाली बात कही—

“आज जब मैं यहाँ आया और देखा कि मेरे विदर्भी भाइयों ने मुझ पर जो प्यार और सम्मान बरसाया है, तो यह मेरे विधायक बनने की खुशी से भी कहीं बढ़कर है। मीरा-भायंदर यूनिट ने अपने शानदार कार्यों और इस सफल आयोजन से समाज में एक मिसाल कायम की है।”छात्रों का शानदार सत्कार इस अलफ़ाज़ के साथ कार्यक्रम में विदर्भ से ताल्लुक रखने वाले SSC, HSC, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के मेधावी छात्रों को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।प्रमुख मेहमानों की मौजूदगी व शानदार इंतज़ाम मुख्य अतिथि रहे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी जनाब सय्यद मुजफ्फर हुसैन (जिनकी ओर से उनकी बेटी आफरीन ने शिरकत की)।

इसके अलावा डॉ. असदुल्लाह खान ग़ाज़ी, इंडस्ट्रियलिस्ट जनाब सैफ़ुल्लाह खान, ADGPI इंडियन आर्मी के जनाब मधुसूदन सूर्ये , गजानन नागे साहब समेत समाजसेवी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम की सदारत मिरा भायंदर युनिट अध्यक्ष फैजुल्लाह शेख ने की

एसोसिएशन के सरपरस्त हज़रत क़ासिम रज़ा साहब की सेहत के लिए दुआ की गई।

संचालन की बागडोर शरीफ़ुद्दीन शेख और परवेज़ साहिल ने निभाई। समाज के लिए मिसाल बना आयोजनयह ऐतिहासिक आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि शिक्षा ही समाज की तरक्क़ी का सबसे मजबूत हथियार है। विदर्भ वेलफेयर एसोसिएशन, मीरा-भायंदर यूनिट की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए तालीमी रोशनी और नई मिसाल साबित होगी।

ईस वक्त मौजुदगी में

डॉक्टर असदुल्लाह खान ग़ाज़ी

विदर्भ वेलफेअर असोशिएशन के पूर्व सदर सैफ़ुल्लाह खान

मधुसूदन सूर्ये

गजानन नागे

 

फ़ैज़ुल्लाह हबीब शेख

कबीर मोहम्मद सहेब शेख

एडवोकेट एस.ए. खान

डॉ. नाज़िमुद्दीन क़ाज़ी

सैय्यद नासिर अली

अब्दुल रहमान शेख

श्री गजानन नागे

डाॅ. मोहम्मद कलीम ज़िया,

लोकप्रिय समाजसेवक खालिद अख्तर खान,

शरीफ़ुद्दीन शेख

परवेज़ साहिल

सैय्यद तारिक़ ए. ग़फ़्फ़ार

प्रो. मिर्ज़ा इस्माइल बैग

डॉ. अब्दुल जलील शेख

मोहम्मद फिरोज़ शेख

अब्दुल शकील जमादार

इक़बाल अहमद खान

अंसार सूफ़ी

नजमुद्दीन शेख

सोहेल अहमद

मोहम्मद रफ़ी

हसन रधनापारा

न्यामतख़ा पटेल

सय्यद शफ़ाक़त अली

जुबेर कुरेशी, एडिटर जफरसिद्दीकी, आरीफ शेख, तजम्मुल खान सैकडो पदाधिकारी मौजुद थे.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *