अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पश्चिम बंगाल–सिक्किम प्रांत में संपन्न

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की पंचदशम राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की द्वितीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश जी जैन के कुशल नेतृत्व में कानकी धाम, पश्चिम बंगाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। विशेष निमंत्रित सदस्य के रूप में सहभाग लेकर विभिन्न मुद्दों पर संवाद रखने का अवसर मिला, जिसके लिए मैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
बैठक का उत्कृष्ट आतिथ्य दालकोला शाखा, दाल्कोला अनंता शाखा पश्चिम बंगाल-सिक्किम प्रांत द्वारा किया गया। उत्तम आवास व्यवस्था, स्वादिष्ट भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नियोजनपूर्ण बैठक सभी व्यवस्थाएँ प्रशंसनीय रही। दालकोला शाखा के अध्यक्ष श्री रोहित जी अग्रवाल, सचिव श्री गौरव जी भुवानिया, कोषाध्यक्ष श्री सुमित जी सिंघानिया एवं उनकी संपूर्ण टीम का मनःपूर्वक आभार।
इस अवसर पर मेरे साथ महाराष्ट्र प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती अमृता जी भुतड़ा, निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामकिशोर जी वर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री उमेश जी पंचारिया, स्थायी निमंत्रित सदस्य श्रीमती सुप्रिया जी सुराणा, राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती पूनम जी बाल्दी सहित अनेक युवा सदस्य उपस्थित थे।
युवा साथी श्री संदीप जी मस्कारा, श्री मनोज जी अग्रवाल, श्री अनुज जी खेतान, श्री चेतन जी अग्रवाल, श्री गगन जी मोदी एवं श्री मुकेश जी लुणावत आपका विशेष आभार !
