भारत नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: 1.5 किलो से अधिक चरस के बरामद

संवाददाता फरियाद अली
उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 651/01 के पास से एक नेपाली तस्कर को 1 किलो 592 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी और क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह के कुशल निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। रूपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में उप-निरीक्षक शेखर प्रसाद साहनी के साथ पुलिस बल और एसएसबी की एक संयुक्त टीम ने सोमवार (01 दिसंबर 2025) की रात 11 बजकर 14 मिनट पर इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 651/01 के पास से आरोपी को दबोचा।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान रण बहादुर सिंह (उम्र करीब 52 वर्ष) पुत्र कलीभर्द निवासी बारेकोट ग्रामीण नगरपालिका 08, जाजरकोट, राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से कुल 1 किलो 592 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद किया गया। इस संबंध में थाना रूपईडीहा पर मुकदमा संख्या 344/2025 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद गिरफ्तार तस्कर रण बहादुर सिंह को मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को माननीय न्यायालय सदर बहराइच में पेशी हेतु रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
