भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के तत्वावधान में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह सम्पन्न मंडला।

MS Shaikh
Spread the love

भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के बैनर तले जिले के जीवन बीमा निगम कार्यालय के पीछे झंकार भवन, मंडला में आयोजित किया गया जिसमे जिले भर से छात्र छात्राये अपने परिजनो के साथ हिस्सा लिया। जहाँ पर एआईजे संघ के द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें जिले एवं प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल 100 मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ साथ ही CBSE बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को मंच में आसीन अथितियो के द्वारा पुष्प गुच्छ एंव माला पहनाने के साथ ही प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह बेहतरीन आयोजन न केवल विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और सफलता का सम्मान करता है साथ ही इनकी सफलता की कहानियों से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है। सम्मनित हुए छात्र छात्राओं और उनके साथ आये परिजनों के चेहरे अद्भुत गर्व से खिल उठे। विद्यार्थियों के चेहरे में सफलता के सम्मान की प्रसन्नता देखने लायक थी। छात्र छात्राओं के साथ आये परिजन और साथियों ने संघ के इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए आभार जताया और धन्यवाद प्रेषित किया।

 

इस समारोह में उन स्कूलों के संस्था प्रमुखों को भी सम्मानित किया गया जिनके शत-प्रतिशत विद्यार्थी इस बार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। यह सम्मान उन शिक्षकों व स्कूल प्रबंधन की प्रतिबद्धता का प्रतीक हुआ जहाँ शिक्षकों, और प्राचार्यों ने जो मेहनत से बच्चों को अच्छे अंक दिलवाने में मदद की छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान की ऐसे शिक्षकों को भी मंच से अथितियों के द्वारा फूल माला और प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

 

सफलता की कहानी’ कार्यक्रम के जरिए मिला मार्गदर्शन बच्चों में रहा उत्साह

 

बच्चों के उत्साहवर्धन एवं प्रेरणा के लिए “सफलता की कहानी” नामक विशेष कार्यक्रम का सफल आयोजन किया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सफल छात्र छात्राओं एंव जिले के बरिष्ठ प्रचार्य व शिक्षको ने अपने अनुभव साझा किये और विद्यार्थियों को उनके भविष्य निर्माण के लिए आने वाली तरह तरह की कठनाइयों का मार्गदर्शन दिया गया ।

 

भारतीय पत्रकार संघ हमेशा अपने सार्थक और उल्लेखनीय कार्यों में अग्रसर हैं

 

विदित हो कि भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) देश के 22 राज्यों में अपना 11से वर्षो लगातार पत्रकारो के हित में कार्य कर रहा है, यह 551 वा सार्थक आयोजन उल्लासित माहौल में संपन्न हुआ।

 

मुख्य अतिथि और गणमान्य की रही गरिमामय उपस्थिति

 

वही इस कार्यक्रम की कैबिनेट मंत्री श्री मति सम्पतिया उइके अध्यक्ष थी,

इस गरिमामय अवसर पर कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहें जिनमें शामिल हुए जिसमे मुख्य अतिथि के रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ एआईजे विक्रम सेन, निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती मुन्नी बाई वरकड़े, प्रचार्य नवोदय विद्यालय आर के पांडे, रंजीत कछवाहा, मधुलिका उपाध्याय, एंव रिटायर्ड प्रचार्य श्री एके शुक्ला, पारस असरानी, जी दैनिक रेवांचल टाइम्स के संपादक मुकेश श्रीवास, प्रकाश जायसवाल सुदामा पटैल, अन्य जनप्रतिनिधि व पत्रकारगण मंचासीन थे।

वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष प्रमोद धनगर, नारायण यादव शैलेश सिंह, संकट मोचन चन्द्रोल प्रदीप दुबे, अतुल सेट्ठी, अतुल कुमार, पोहप सिंह भारत, सन्तोष बैरागी, कन्हैया ठाकुर, सावन ठाकुर, राकेश पटैल, सुरेन्द श्रीवास, विजय साहू, देवेंद्र यादव, राजेश यादव, अमित चौरसिया, दीपक जाट, दीपक रजक, दीप्ति कौर, राजेन्द्र बंजरा, प्रशांत पटैल, सन्दीप चतुर्वेदी, सन्तोष नंदा, कमलेश मिश्रा, जाकिर खान, मनीष तिवारी, शंभू शुक्ला, प्रहलाद उईके, हरीश राहंगडाले,

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *