


संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
5 हज़ार लोगों की जान का खतरा।
मुंबई : गोरेगांव वेस्ट राम मंदिर इलाके में महिलाओं, बच्चों समेत 5000 लोग उतरे सड़कों पर आज तो रस्ता रोको आंदोलन भी वहां की जनता ने कर दिया।
आप को बता दें कि राम मंदिर इलाके में एम एम आर डी ए की म्हाडा की कई सारी बिल्डिंग आई हुई है जहां एक बिल्डिंग में 800 लोग रेह रहे हैं उस हिसाब से देखा जाए तो पुरे इलाके में 5000 लोग रेह रहे हैं। पी2, पी5, पी1, पी3, जैसी 4 इमारत है और चारों बिल्डिंग में जाने का एक ही रास्ता है जो पिछले कई दिनों से वहां गटर का पानी सड़कों पर बेह रहा है लेकिन बृहन्मुंबई महा नगर पालिका, और एम एम आर डी ए, वहां कोई करवाई नहीं कर रहे हैं ऐसे में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के इलेक्शन भी नज़दीक आ रहे हैं राम मंदिर की जनता का आक्रोश यहां तक देखने मिला है की अगर कोई नेता यां नगर सेवक वोट मांगने आएंगे तो जूटे चप्पल बरसाएंगे लेकिन उनको वोट नहीं देंगे।
राम मंदिर के स्थानीय लोगों का कहना है की वहां पर एक टबेले वाला है जिसकी वजह से ये गंदगी फैली हुई है जल्द से जल्द महाराष्ट्र सरकार उस टबेले को वहां से हटाए और पुरे इलाके को बृहन्मुंबई महा नगर निगम द्वारा सफाई करवाई जाए।
जनता ने यहां तक केस दिया अगर कोई करवाई नहीं होगी तो इस बार राम मंदिर इलाके से कोई वोटिंग नहीं करेंगे।
अब देखना यह होगा कि कब-तक यहां जनता को न्याय मिलेगा और कब-तक यहां सफाई करवाई जाएगी।
