बहराइच के बाद बाराबंकी में भी सैयद सालार साहू गाजी की दरगाह पर नहीं लगेगा मेला, पुलिस ने परमिशन देने से किया इनकार

MS Shaikh
Spread the love

यूपी के बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले की परमिशन को रद्द करने के बाद अब बाराबंकी में भी सैयद सालार साहू गाजी की दरगाह पर लगने वाला मेला नहीं लगेगा. पुलिस ने तमाम संगठनों के विरोध को देखते हुए कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताकर मेला रोकने की संस्तुति कर दी है. बाराबंकी के सतरिख में स्थित सैयद सालार साहू गाजी महमूद गजनवी की सेनापति था बहराइच में जिस सालार मसूद गाजी के मेले पर जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी उसी के पिता सालार साहू गाजी याद में बाराबंकी के सतरिख में लगने वाले मेले को भी मनाही हो गई है. पुलिस की रिपोर्ट पर मेला स्थगित कर दिया गया है. सतरिख के थाना प्रभारी ने मेले के आयोजन से कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताते हुए इसे रोकने की संस्तुति की है. कई हिन्दू संगठन संभल और बहराइच के बाद इस दरगाह पर भी मेला न लगाए जाने की मांग कर रहे थे. कुछ दिन पहले स्थानीय ने थाना दिवस में दरगाह के आसपास की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत भी दर्ज कराई थी वहीं, मेला कमेटी ने इस बार 14 और 15 मई को मेले के आयोजन की अनुमति प्रशासन से मांगी थी. प्रशासन ने इसके आयोजन को लेकर पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी पुलिस ने शुरुआती दौर में ही रिपोर्ट भेजकर साफ कर दिया था कि मेले का आयोजन न हो. मेले का आयोजन हुआ तो तमाम संगठनों के विरोध को देखते हुए कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है. सतरिख के थानाध्यक्ष अमर चौरसिया ने प्रशासन को मेले के आयोजन पर अपनी स्पष्ट रिपोर्ट भेज दी. इसमें मेले का आयोजन नहीं करने की संस्तुति की गई है. इस बार यह मेला 14 से 17 मई तक आयोजित किए जाने की तैयारी थी. पुलिस से अनुमति न मिलने के कारण आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां भी ठप हो गई हैं. मेला कमेटी को मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को जमीन आवंटित न करने के लिए भी कहा गया है.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *