बहुत जल्द बनकर आ रही है फिल्म “प्राइड ऑफ इंडिया” एवं ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सिरिज़ “जागो इंडिया” की हुई लॉन्चिंग।

MS Shaikh
Spread the love

संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई

 

मुंबई के न्यू लिंक रोड होटल ओरिटल वेस्ट में फिल्म डायरेक्टर काजल नस्कर द्वारा बनाई जा रही एक फिल्म “प्राइड ऑफ इंडिया” और ओटीटी प्लेटफार्म पर तकरीबन आठ एपीसोड की वेब सिरिज़ “जागो इंडिया” की लॉन्चिंग की गई।

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्म श्री डॉक्टर सोमा घोष, मिस्स ग्लोबल २०२३ एशली मेलेंडेज, मिस्टर शान केनेडा, फिल्म की एक्ट्रेस पायल मुखर्जी, फिल्म के कलाकार, वेब सिरिज़ एक्ट्रेस पूर्वा सुहानी, वेब सिरिज़ के कलाकार, सह निर्माता: एच एच आचार्य सत्येन्द्र नारायण और अमर कुमार के साथ साथ फाइनान्सर, पोलिटिकल लिडर, आदी उपस्थित रहे और सब को मोमेंटो देकर विशेष सम्मान किया गया।

 

इस फिल्म मको एंजल्स प्रोडक्शन और सुनील जैन एक साथ मिलकर काली क्रिएशन प्रोडक्शन के माध्यम से आतीथी दोवो भव के रूप में ये फिल्म बनाई जा रही और बनने के बाद बहुत जल्द ये फिल्म दर्शकों के लिए रिलिज की जाएगी।

 

“प्राइड ऑफ इंडिया” फिल्म को प्रोड्यूसर खालिद किदवई, नरेश सिसौदिया, सुरेंद्र कर. गुप्ता, राजेश मोहंती, प्रोड्यूस कर रहे हैं।

 

वहीं वेब सिरिज़ “जागो इंडिया” को प्रोड्यूसर खालिद किदवई, अरविंद कुमार, काजल नस्कर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *