
,,,,,,प्रेस नोट,,,,
मुंबई: वरिष्ठ भाजपा नेता, भाजपा हॉकर्स यूनिट के अध्यक्ष एवम मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबूभाई भवानजी ने देश मे NDA सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने आगे कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार ही रोजगार और सुशासन दे सकती है इसलिए बिहार के सभी लोगों को पूरी ताकत से एनडीए का समर्थन करना चाहिए।
मुंबई में बिहारियों की बस्तियों में पहुंचे भवानजी ने बताया कि राजद के नेता तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमारे बिहार के लोग मुंबई और दिल्ली में साफ सफाई और सिक्यूरिटी के काम करते है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यह कहते हुए गर्व महसूस करते हैं । भवानजी ने यादव की इस बात का खंडन करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को रोजगार के लिए अपना परिवार अपना गांव छोड़के दूसरे राज्य में जाना न पड़े ,उनको बिहार में ही रोजगार मिलें इसके लिए वहां नए उद्योग नई फैक्ट्रियां का निर्माण करके रोजगार / स्वरोजगार उपलब्ध हो , उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में परिवार में जमीन का बंटवारे के बाद जमीन का छोटे छोटे विभाजन हो जाने के कारण खेती करना कठिन हो गया है, इस लिए NDA सरकार ने बहु मंजिल खेती और आधुनिक तरीके की खेती को प्रोत्साहित किया है और बिहार में आधुनिक खेती और वेपार उद्योग का हब बनाना चाहते है, बिहार के विकास और रोजगार केलिए NDA की डबल इंजिन की सरकार लाना बहुत ही जरूरी हैं, और इसके लिए आप वोट देने बिहार में अपने अपने गांव पहुंचो । साथ ही अपने अपने सगे संबंधियों मित्रों को भी यहां मुंबई से मोबाइल द्वारा प्रेरित करिये कि वे एनडीए का समर्थन करें।
